देवडूंगरी माता मंदिर दर्शन हेतु कोई शुल्क ग्राम वन समिति वन विभाग द्वारा नहीं लिया जा रहा : वन मंडलाधिकारी
देवडूंगरी माता मंदिर दर्शन हेतु कोई शुल्क ग्राम वन समिति वन विभाग द्वारा नहीं लिया जा रहा : वन मंडलाधिकारी
मंदसौर।वन मंडलाधिकारी, वन विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नगरवन देवडूंगरी मन्दसौर के प्रवेश शुल्क पर्ची की फोटो प्रदर्शित कर मंदिर के नाम से अनाधिकृत राशि वसूलने की भ्रामक सूचना फैलाई जा रही है।
उक्त का खंडन करते हुए स्पष्ट किया जाता है कि देवडूंगरी माता मंदिर दर्शन हेतु कोई शुल्क ग्राम वन समिति वन विभाग द्वारा नहीं लिया जा रहा है।नगर वन के बेहतरीन रख रखाव एवं सुचारू संचालन के लिए स्थानीय ग्राम वन समिति के माध्यम से तय न्यूनतम राशि मात्र 10/- रूपये प्रति व्यक्ति लागू किया गया है। ताकि नगर वन का बेहतरीन व सुचारू संचालन के साथ ही नगर वन क्षेत्र की सुरक्षा एवं स्वच्छता बनी रहे एवं इस हेतु कार्यरत स्थानीय लोगों (सुरक्षा श्रमिक आदि) की आजीविका (वेतन के रूप में) बनी रहे,
इस हेतु नगर वन योजना के प्रावधानों के तहत् प्रवेश शुल्क लागू किया गया है परंतु मंदिर दर्शनार्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है (इसका उल्लेख वायरल पर्ची के नोट बिंदु 4 में भी स्पष्ट है)। इसके अतिरिक्त नगर वन प्रवेश शुल्क जमा, मंदिर दर्शनार्थियों के डाटा संग्रहण (जीरो पास के माध्यम से) एवं नगर वन की देख रेख का कार्य स्थानीय ग्राम बुगलिया निवासी कुमारी हिना पिता रामप्रसाद जाट एवं अन्य स्थानीयों के माध्यम से लिया जा रहा है।
क्षेत्र वासियों से अपील है भ्रामक खबरों पर ध्यान न देवे देवडूंगरी माता मंदिर दर्शन हेतु कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है केवल पंजी में प्रविष्ठि कर 0 पास जारी किया जा रहा है तथा नगर वन के सुचारू संचालन एवं व्यवस्थित रखरखाव हेतु नगर वन प्रवेश शुल्क न्यूनतम राशि मात्र 10/- रूपये रखा गया है जो नगर वन योजना के प्रावधानों के तहत् है।



