समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 18 मार्च 2023
दिशा समिति की बैठक 18 मार्च को
रतलाम 17 मार्च 2023/ दिशा समिति (जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति) की बैठक 18 मार्च को दोपहर 2.00 बजे सांसद श्री गुमानसिंह डामोर की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। इस बैठक के बाद सड़क सुरक्षा समिति की बैठक भी आयोजित होगी।
========================
मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना के तहत सैलाना में 205 जोड़ों का विवाह संपन्न
रतलाम 17 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री कन्या विवाह/ निकाह योजना अंतर्गत जिले के सैलाना में 205 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। धूमधाम के साथ हुए आयोजन में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने वर-वधू ओं को सुखद जीवन के लिए शुभकामनाएं तथा आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम में शासन की ओर से योजना के तहत प्रत्येक कन्या के लिए 55 हजार रूपए राशि का प्रावधान किया गया है। इसमें से 38 हजार रूपए की सामग्री प्रदान की गई। 11 हजार रूपए का चेक दिया गया। शेष राशि व्यवस्थाओं में वहन की गई। वर-वधु पक्षों के लिए भोजन, टेंट इत्यादि व्यवस्था की गई थी। इस दौरान पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, श्री नारायण मईड़ा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े, जनपद के मुख्य कार्य अधिकारी श्री गोवर्धन मालवीय आदि उपस्थित रहे।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूसिंह चंद्रवंशी, जिला पंचायत श्री उपाध्यक्ष केशुराम निनामा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती कैलाशीबाई चारेल, मंडल अध्यक्ष श्री श्याम धाकड़, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री चंदू मईडा, पार्षद श्री मुकेश पटेल, श्री विशाल धबाई, श्री कुलदीप सिलावट, सरवन सरपंच श्रीमती शंभुडीबाई भाभर, जनपद पंचायत सदस्य श्री प्रभू भाभर, श्री सुभाष भाबर, श्री देवचंद पाटीदार, श्री छोगालाल पाटीदार, श्री अनोखीलाल पाटीदार, एसडीएम श्री मनीष कुमार जैन आदि मंचासीन थे।
========================
शासन की मदद से बेटी का विवाह हो जाने पर खुश है लक्ष्मण
रतलाम 17 मार्च 2023/ शासन की मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना की मदद से जिले के बाजना विकासखंड के रहने वाले लक्ष्मण की बेटी का विवाह भी खुशी-खुशी संपन्न हो गया है। शासन की मदद से बिना किसी परेशानी के बेटी का विवाह हो जाने पर बहुत खुश है बेटी का पिता। लक्ष्मण ग्राम हिवड़ादामाखुर्द के गरीब आदिवासी लक्ष्मण की 24 वर्षीय बेटी शांति का विवाह का 16 मार्च को बाजना में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के सामूहिक आयोजन में हुआ। बेटी शांति को शासन द्वारा योजना के तहत 55 हजार रूपए का लाभ प्रदान किया गया। 38 हजार रूपए की वैवाहिक सामग्री शांति को उसकी घर गृहस्ती के लिए प्रदान की गई। इसके अलावा 11 हजार रूपए का नगद चेक भी दिया गया।
दो-तीन बीघा जमीन की हैसियत वाले लक्ष्मण के परिवार में 5 बच्चे हैं तीन बेटियां और दो बेटे हैं। आर्थिक स्थिति खराब है। ऐसे में उसे अपनी बड़ी बेटी शांति की विवाह की चिंता थी लेकिन मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना ने उसकी मुश्किल आसान कर दी। खुशी-खुशी बेटी शांति की शादी हो गई है। आयोजन भी अच्छे से संपन्न हुआ। प्रशासन द्वारा लड़की के घरवालों के साथ बारातियों को भी भोजन दिया गया। पेयजल, टेंट, कूलर इत्यादि इंतजाम भी किए गए थे जिससे कोई परेशानी नहीं आई और लक्ष्मण अपनी अन्य दो बेटियों के विवाह के लिए भी निश्चिंत है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की मदद से बाकी बेटियों के विवाह भी बगैर चिंता के संपन्न हो जाएंगे। इसके लिए वह मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद भी देता है।
========================