मंदसौर में मास्टर प्लान 2041 के विरोध में कुमावत समाज द्वारा नगर बंद, पुलिस प्रशासन सतर्क

मंदसौर में मास्टर प्लान 2041 के विरोध में कुमावत समाज द्वारा नगर बंद, पुलिस प्रशासन सतर्क
मन्दसौर – मास्टर प्लान 2041 के विरोध में बीते दो दिनों से गांधी चौराहा पर धरने पर बैठे कुमावत समाज ने आज सोमवार को नगर बंद का आह्वान किया था समाज की अपील पर सुबह से ही मंदसौर में बंद का व्यापक असर देखा गया कुमावत समाज के सदस्य टोलियों में शहर भर में घूमकर खुली दुकानों को बंद करवाया वहीं महाराणा प्रताप बस स्टैंड क्षेत्र में कुछ व्यापारियों ने सुबह चाय-नाश्ते की दुकानें खोली थीं जहां पर सुबह करीब 8 बजे कुमावत समाज के लोग पहुंचे और दुकानों को बंद कराया मौके पर पुलिस बल भी मौजूद रहा आगे-आगे समाज के लोग रैली के रूप में चल रहे थे और पीछे-पीछे पुलिस बल स्थिति पर नजर बनाए हुए थे नगर बंद के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए पुलिस और प्रशासन सतर्क रहा तथा पूरे शहर में निगरानी रखी गई



