मध्यप्रदेश को हिंदुस्तान का ह्रदय कहलाने का गौरव प्राप्त है – श्री पटवा

महाविद्यालय सीतामऊ में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया
सीतामऊ।डॉ. रघुवीर सिंह शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के समापन दिवस के मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री अंकित पटवा एवं प्राचार्य डॉ माया पंत कि अध्यक्षता में विद्यालय परिवार कि उपस्थिति में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. माया पंत तथा मुख्य अतिथि अध्यक्ष श्री अंकित पटवा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर किया।श्री पटवा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर पर गर्व करना चाहिए। 1 नवंबर 1956 को गठित हुआ मध्यप्रदेश, भारत के ह्रदय में स्थित है और सच में “हिंदुस्तान का हृदय” कहलाने का गौरव रखता है।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. माया पंत ने अपने उद्बोधन में कहा कि मध्यप्रदेश प्राकृतिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक विविधताओं में तो समृद्ध है ही साथ ही शिक्षा, कृषि, पर्यटन, खेल, जैव विविधता एवं उद्योगों के क्षेत्र में लगातार उल्लेखनीय प्रगति हो रही है।
तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, साथ ही टेलीफिल्म के माध्यम से मध्यप्रदेश की प्राकृतिक, सांस्कृतिक एवं गौरवशाली इतिहास को दिखाया गया। महाविद्यालय द्वारा आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में से कुछ के परिणाम इस प्रकार है। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिव्या कुंवर बीए तृतीय वर्ष एवं द्वितीय स्थान उपेंद्र सिंह बीए तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया । इसी प्रकार से चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हिना माली बीएससी प्रथम वर्ष एवं द्वितीय स्थान महिमा बैरागी बीएससी प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. रेखा कुमावत ने किया तथा आभार सुश्री अश्विनी बेस द्वारा व्यक्त किया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के अधिकारी और कर्मचारी के साथ साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे ।



