मल्हारगढ़मंदसौर जिला

गरनाई में संघ के शताब्दी वर्ष में पथ संचलन का आयोजन, स्वयंसेवकों ने किया कदमताल…

गरनाई में संघ के शताब्दी वर्ष में पथ संचलन का आयोजन, स्वयंसेवकों ने किया कदमताल…

पिपलिया मंडी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को गरनाई में स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक अनुशासन में पथ संचलन निकाला। पथ संचलन का प्रारंभ सरस्वती शिशु मंदिर गरनाई से शुरू हुआ जो मुख्य मार्गो से होता हुआ पूरे गांव में निकला। जिसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया। उन्होंने समाज में एकता और राष्ट्र सेवा का संदेश दिया।

शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में घोष की धुन पर पूर्ण गणवेश में कदमताल करते हुए स्वयंसेवक बड़ी संख्या में पथ संचलन निकाला। पथ संचलनों ने अनुशासन, समरसता और राष्ट्रभावना का सशक्त संदेश दिया। इस दौरान और जगह-जगह ग्रामीणों ने स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। शताब्दी वर्ष पर संचलन में अतिथि के रूप में गाँव के वरिष्ठ नागरिक पंडित दुर्गाशंकर पाराशर व बालकृष्ण खंड सह कार्यवाह का स्वयंसेवकों को उदबोधन प्राप्त हुआ।

संचलन नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरा। स्वयंसेवक पारंपरिक गणवेश में, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। संचलन के दौरान संघ के अधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस दौरान कानून सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाहरगढ़ पुलिस प्रशासन व ग्राम रक्षा समिति के सदस्य मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}