सम्मानमंदसौर जिलासीतामऊ

41 वर्ष सेवा के पूर्ण कर श्री लक्ष्मणलाल बसेर के शिक्षक पद से सेवानिवृत्त होने पर स्वागत समारोह का किया आयोजन

41 वर्ष सेवा के पूर्ण कर श्री लक्ष्मणलाल बसेर के शिक्षक पद से सेवानिवृत्त होने पर स्वागत समारोह का किया आयोजन

सीतामऊ। विकासखंड सीतामऊ क्षेत्र के गांव दिपाखेड़ा निवासी हंसमुख मिलनसार श्री लक्ष्मणलाल बसेर द्वारा शिक्षा विभाग के शिक्षक पद पर 41 वर्ष तक लगातार सेवा प्रदान करने के पश्चात 31 अक्टूबर को शिक्षक पद से सेवानिवृत्त होने पर 02 नवंबर को पोरवाल मांगलिक भवन सीतामऊ में भव्य स्वागत अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।

शिक्षक श्री लक्ष्मण लाल बसेर में अपने शिक्षक पद सेवा काल में सीतामऊ विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय साताखेड़ी में 26 वर्ष एकलगढ़ मे 2 वर्ष तथा उच्च श्रेणी शिक्षक पद पर माध्यमिक विद्यालय साता खेड़ी में 2 वर्ष उसके पश्चात वर्ष 2011 से सरस कुंवर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीतामऊ के अधिनस्थ जनशिक्षक पद पर 2016 में श्रीराम विद्यालय पुनः सरस कुंर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पद स्थापना के साथ 31 अक्टूबर 2025 को 41 वर्ष के सेवाकाल सफर पूर्ण कर सेवा निवृत हुए।

इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारी शिक्षक गण मित्र गण सामाजिक समाजसेवी पारिवार रिश्तेदार जनों ने शिक्षक श्री बसेर सर का साल श्री फल भेंट कर तथा साफा बांध कर और फुल मालाओं को पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। स्वागत अभिनंदन बधाई देने का सिलसिला लंबे समय तक चला।तो वहीं बसेर सर के सेवा काल तथा उनके प्रेम स्नेह को याद करते हुए अपने विचार व्यक्त किए गए।

समारोह के पश्चात शिक्षक श्री बसेर सर ने सभी पधारे अतिथि जनों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज आपने जो मुझे प्रेम स्नेह प्रदान किया मै आपका आभार व्यक्त करता हूं। श्री बसेर ने कहा कि सिख को अंगीकार कर उसका सदुपयोग करना ही शिक्षा है। मेरे माता-पिता परिजनों के आशिर्वाद सहयोग से मुझे एक अच्छी शिक्षा मिली और शिक्षा विभाग के इस ज्ञान गंगा को संवारने का सुअवसर प्राप्त हुआ। मैंने अपने समर्पण भाव से ज्ञान गंगा को संवारते हुए भावी पीढ़ी को ज्ञानार्जन करवा सका इसके लिए मेरे माता-पिता परिजनों को प्रणाम करते हुए उनका भी धन्यवाद ज्ञापित करता हुं। श्री बसेर ने कहा कि समाज के व्यवस्था और विकास में मेरा निरंतर योगदान जारी रहें ऐसा प्रयास रखुंगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}