मंदसौरमंदसौर जिला
सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम

सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, मंदसौर में सफलतापूर्वक संपन्न
मन्दसौर। सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, मंदसौर में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर “राष्ट्रीय एकता दिवस” उत्साह पूर्वक मनाया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. शशि गांधी के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी राष्ट्र सेवा को नमन करते हुए की गई। इसके उपरांत अधिष्ठाता डॉ. शशि गांधी द्वारा प्रेरणादायी उद्बोधन दिया गया, जिसमें उन्होंने सरदार पटेल के अद्वितीय योगदान, राष्ट्र एकीकरण के प्रयासों तथा देश की अखंडता और एकता के प्रति उनके अतुलनीय समर्पण को स्मरण किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जीवन दृढ़ संकल्प, राष्ट्रहित और समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण है। राष्ट्रीय एकता दिवस हमें देश की अखंडता एवं भाईचारे को सुदृढ़ करने की प्रेरणा देता है।
इसके पश्चात विद्यार्थियों (महिमा एवं ध्रुव) द्वारा भी प्रेरक भाषण प्रस्तुत किए गए, जिनमें सरदार पटेल के राष्ट्रनिर्माण में योगदान एवं आदर्शों का उल्लेख किया गया।
अपराह्न 4 बजे महाविद्यालय मुख्य द्वार पर एकता शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया, जिसमें संकाय सदस्यों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने का संकल्प लिया। शपथ ग्रहण के उपरांत परिसर में “रन फॉर यूनिटी (एकता दौड़)” आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर राष्ट्रीय एकता एवं सद्भाव का संदेश दिया।
कार्यक्रम का समापन वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ हुआ, जिसमें संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
यह कार्यक्रम महाविद्यालय प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया। आयोजन में विशेष भूमिका डॉ. कार्तिक सालवे, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष फार्माकोलॉजी; डॉ. सुनीलकांत गुलेरिया, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन; एवं डॉ. सुमित्रा सेठिया, एसोसिएट प्रोफेसर, कम्युनिटी मेडिसिन की रही, जिन्होंने कार्यक्रम के सफल संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कार्यक्रम में सभी विभागों के प्रमुखों, संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने सक्रिय एवं उत्साहपूर्ण सहभागिता दर्ज की।



