
प्री मैट्रिक जूनियर बालक छात्रावास लसुड़िया मे मध्यप्रदेश हर्षोल्लास के साथ मनाया व छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया
ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
प्रि मैट्रिक जूनियर बालक छात्रावास लसुड़िया खेड़ी में आज 1 नवंवर 2025 को मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस एवं छात्रावास स्थापना दिवस शासन के आदेशानुसार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।छात्रावस में विभिन्न खेलकूद, निम्बध प्रतियोगिता, चित्रकला का आयोजन भी किया गया, आदिम जाती कल्याण विभाग द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी अशोक कुमार राठौर द्वारा छात्रावास का अवलोकन किया गया, प्रतियोगिता मे सफल बच्चों को पुरुस्कार वितरण कर छात्रावास की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया गया.। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमावत द्वारा किया गया. कार्यक्रम मे स्टॉफ जनप्रतिनिधी व बच्चे उपस्थित थे।.



