
मैराथन का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को बनाए रखने के लिए एक साथ एक जुट होकर आगे बढ़ना है- निरिक्षक श्री गौतम
किशनगढ़ तालठाकुर शंभू सिंह तंवर
आलोट।जिला खेल और युवा कल्याण विभाग आलोट एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान मे भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया।सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150 वी जन्म जयंती के उपलक्ष्य में रन फॉर यूनिटी, सदभावना दौड़ का आयोजन स्पोर्ट्स के खिलाडी एवं स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित रहे, दौड़ का प्रारम्भ पुलिस थाना आलोट प्रांगण से किया गया जो कारगिल चौराहा मार्ग से होती हुई पुनः थाना परिसर में पहुंची ! जहां राष्ट्रगान किया गया एवं राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर आलोट थाना प्रभारी श्री मुनेंद्र गौतम ने कहा कि मैराथन का उद्देश्य देश हित में राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को बनाए रखने के लिए एक साथ एक जुट होकर आगे बढ़ना है।
कार्यक्रम में गवेंद्र सिसोदिया jmfc न्यायाधीश न्यायालय आलोट, मति अनुप्रिया पारासर jmfc न्यायाधीश न्यायालय आलोट, मति समीक्षा सिंह jmfc न्यायाधीश न्यायालय आलोट, निरीक्षक मुनेंद्र गौतम थाना प्रभारी आलोट, उपनिरीक्षक मनोज पाटीदार थाना आलोट, आलोट ब्लॉक समन्वयक दुर्गाशंकर मोयल, आलोट स्पोर्ट्स एसोसिएशन सचिव अतुल वर्मा, फिरोज खान प्राचार्य सांदीपनि विद्यालय, सुनील भाटिया व सतीश गंगवाल महावीर विद्यालय आलोट व् खेल विभाग के पदाधिकारी व् समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहे ।



