
लोह पुरुष सरदार पटेल की 150 वी जयंती एकता दिवस के रूप में व इंदिरा गांधी की 41 वी पुण्यतिथि मनाई
ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
शासकीय माध्यमिक विद्यालय आक्याकला में देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री व गृह मंत्री लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती एकता दिवस के रूप में तथा भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी की 41वी पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर संस्था प्रमुख श्रीमती वर्षा कुशवाह एवं विद्यालय परिवार के द्वारा सरदार पटेल वह इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शिक्षक संजय गुप्ता ने विद्यालय में आयोजित एकता दिवस के कार्यक्रम में बच्चों को बताया कि लोहपुरुष सरदार पटेल का देश की आजादी में तथा उसके बाद महत्वपूर्ण योगदान रहा। स्वतंत्रता के बाद पूरा भारत कई छोटी-छोटी रियासतों में बंटा हुआ था सरदार पटेल की कुशल नेतृत्व क्षमता के कारण पर सभी रियासतों का भारत में विलय कर भारत को एकजुट किया गया तथा देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने भी स्वतंत्रता के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। तथा देश की आजादी के बाद 1971 में पाकिस्तान से युद्ध जीता था। शिक्षिका नजमा मंसूरी ने बच्चों को बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को आजाद करने के लिए बारदोली सत्याग्रह, खेड़ा सत्याग्रह और भारत छोड़ो आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी हमारे देश की आयरन लेडी के नाम से जानी जाती है जो हम सभी महिलाओं के लिए आदर्श है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संजय गुप्ता द्वारा किया गया।



