शामगढ़मंदसौर जिला
मंडी पहुंचकर किसानों से भावांतर पर मंडल अध्यक्ष ने की चर्चा

मंडी पहुंचकर किसानों से भावांतर पर मंडल अध्यक्ष ने की चर्चा
शामगढ़- नगर में गरोठ रोड स्थित कृषि उपज मंडी में बुधवार सुबह भाजपा मंडल अध्यक्ष नीलकमल मेहता मंडी प्रांगण पहुंची , यहां पर उन्होंने भावांतर योजना को लेकर सोयाबीन में पहुंचकर किसानों से चर्चा की , साथ ही मंडी समिति के पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए व मंडी में मौजूद मूलभूत सुविधाओं को देखा_
_मंडी कार्यालय के पीछे चल रही भोजशाला का भी निरीक्षण किया , जहां पर किसानों को टोकन के साथ भोजन दिया जा रहा है , उसका भी निरीक्षण किया , कैंटीन में बैठकर किसानों के साथ भोजन भी किया_


