मंदसौर जिलामध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 30 अक्टुबर 2025 गुरुवार

जावरा विधायक, कलेक्टर एवं एस पी ने हेलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया

जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय ,कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने आज शुजापुर पंचायत में मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी एवं सभी प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान उनके साथ एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, जावरा एसडीएम सुनील जायसवाल, तहसीलदार पारस वैश्य सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

===============

स्मार्ट मीटर की शिकायतों के निराकरण हेतु रतलाम में जारी शिविरों में 610 उपभोक्ताओं की समस्या का हुआ समाधान

अधीक्षण अभियंता (संचा/संधा) म.प्र.प. क्षे.वि.वि.कं.लि श्री मनोज शर्मा ने बताया कि रतलाम (सं-स) वृत्त अंतर्गत जनप्रतिनिधि / जनसामान्य एवं विभिन्न माध्यमों से स्मार्ट मीटर स्थापित होने के पश्चात ज्यादा बिल आने संबंधी समस्याओं के निदान हेतु शिविर का आयोजन  वितरण कंपनी के संभाग एवं वितरण केंद्र/झोन स्तर के कार्यालयों में किया जा रहा है, जिसमें उपभोक्ताओं से अब तक प्राप्त आवेदनों में से 610 उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर के साथ चेक मीटर के रूप में सामान्य मीटर स्थापित कर 24 घंटे दोनों मीटरों में दर्ज खपत को उपभोक्ता के समक्ष चेक किया गया एवं दोनों में समान खपत पाई गई। सभी 610 उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर स्थापित होने के पश्चात विगत वर्ष के समान माह / समान अवधि एवं चालू वित्तीय वर्ष के समान माह/समान अवधि में दर्ज खपत तुलनात्मक रूप से कम पाई गई। उक्त 610 उपभोक्ताओं में से 510 उपभोक्ताओं को म.प्र. शासन की अटल गृह ज्योति योजना (प्रति माह 150 यूनिट की खपत पर शासन द्वारा सबसिडी) का लाभ भी प्राप्त  हुआ।

शिविर में प्राप्त होने वाले अन्य आवेदनों का भी कंपनी द्वारा  नियमानुसार समयबद्ध निराकरण कर उपभोक्ताओं को पत्र के माध्यम से सूचित किया जा रहा है जिसमें अधिकतम उपभोक्ताओं द्वारा की जा रही कार्यवाही से संतुष्टि जाहिर की जा रही है।

विद्युत उपभोक्ताओं को प्रातः 9 से शाम 5 बजे के मध्य किए जा रहे विद्युत उपभोग पर वर्तमान में प्रचलित प्रति युनिट दर में 20 प्रतिशत की छूट (स्मार्ट मीटर स्थापना एवं इसमें उपलब्ध विशेष फीचर जिससे उक्त अवधि की प्रत्येक उपभोक्ता की खपत कुल खपत के साथ उपलब्ध हो जाती है), का लाभ दिया जा रहा है। साथ ही स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं की मासिक खपत हेतु रिडिंग ऑनलाईन (बिना मानवीय सहायता) होने से त्रुटिरहित देयक जारी हो रहे है। जिससे उपभोक्ताओं में हर्ष व्याप्त हैं।

=============

जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन हुआ 18 विधाओं में जिला स्तर पर प्रतिभागिता कर कन्या महाविद्यालय युवा उत्सव में अग्रण्य

शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम में आज जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें जिले के विभिन्न महाविद्यालय से प्रतिभागियों ने भाग लिया व संगीत व चित्रकला में प्रस्तुति दी।   कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ मनोहर जैन एवं प्राचार्य श्रीमती मंगलेश्वरी जोशी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। तत्पश्चात अतिथि का स्वागत डॉ बी वर्षा, डॉ अनामिका सारस्वत द्वारा किया गया।

 

युवा उत्सव के उद्घटान सत्र में जिला युवा उत्सव की नोडल अधिकारी डॉ बी वर्षा ने  कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि कला, कलाकार को जन्म देती है कहा जाता है कि यदि कहीं की सभ्यता देखनी है तो वहां की कला को देखना चाहिए। और हमारा देश तो कलाओं को लेकर बहुत समृद्ध है, इन्हीं कलाओं को हम आज यहां मंच पर देखेंगे।  कन्या महाविद्यालय में जिला स्तर पर सांगीतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है, साथ ही उन्होंने अतिथि डॉ मनोहर जैन  का अतिथि परिचय भी दिया।

उद्घाटन सत्र के पश्चात महाविद्यालय स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रही छात्राओं को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में अतिथि रंगकर्मीं व पूर्व प्राध्यापक डॉ मनोहर जैन ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि 22 विधाओं में से 18 विधाओं में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त करना इस कॉलेज की बड़ी उपलब्धि है, अन्य कहीं  इतना उत्साह देखने को नहीं मिलता। किसी भी राष्ट्र का भविष्य उसके युवाओं के हाथों में होता है।आज हम अपने युवाओं को जितना अधिक सशक्त बनाएंगे, हमारा देश उतना ही उज्जवल कल देखेगा। युवाओं को चाहिए कि वह अपना चहुंमुखी विकास कर देश की सांस्कृतिक धरोहर को समृद्ध करें ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मंगलेश्वरी जोशी ने अपने उधबोधन में कहा कि शिक्षा का उद्देश्य मात्र डिग्रियां प्राप्त करना ही नहीं है बल्कि युवाओं को संस्कारवान, विचारवान एवं बहुमुखी प्रतिभा का धनी बनाना भी है। उच्च शिक्षा का एक मंतव्य यह भी है कि देश के युवाओं के व्यक्तित्व के बहिर्मुखी विकास के लिए अनुकूल अवसर विद्यार्थियों को उपलब्ध कराएं जाएं। युवा उत्सव जैसी गतिविधियां उन्हें अपना हुनर दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करती है। हमारे युवाओं को चाहिए कि यह जीवन एक गीत है इसे गाइए, जीवन एक चुनौती है उसे स्वीकार कर आगे बढ़ें। डॉ जोशी ने सभी महाविद्यालय से पधारे अतिथियों का स्वागत किया व सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शा. कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, वाणिज्य महाविद्यालय, विधि महाविद्यालय, अरिहंत महाविद्यालय रतलाम, भगतसिंह महाविद्यालय जावरा, शा महाविद्यालय सैलाना, शा महाविद्यालय रावटी, शा महाविद्यालय पिपलौदा, एस एस आई टी रतलाम के 68 प्रतिभागियों ने प्रतिस्पर्धा में भाग लिया।

 

इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सुनीता श्रीमाल, पूर्व प्राध्यापक डॉ अनिल जैन, डॉ सुरेश चौहान, प्रो विनोद जैन, प्रो नारायण विश्वकर्मा,डॉ सरोज खरे, डॉ मीना सिसोदिया, डॉ संध्या सक्सेना, डॉ वी एस बामनिया, डॉ मणिक डांगे, प्रो एस पी गिरी, डॉ स्वर्णलता नागर, डॉ रोशनी रावत, प्रो सौरभ गुर्जर, प्रो अनुष्का सिंह, श्री विवेकानंद उपाध्याय, डॉ रोहित चावरे, डॉ दिवाकर भटेले, डॉ निशा निमावत, डॉ विजेंद्र श्रीवास्तव, डॉ मीनाक्षी माली, डॉ रूपेश सूर्यवंशी, डॉ वंदना नामदेव, डॉ सुनीता जैन, प्रो दीक्षा गुप्ता, खुशबू राठी, रंजीता समन सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ स्नेहा पंडित ने व आभार डॉ अनामिका सारस्वत ने किया।

==============

राष्ट्रीय एकता का संदेश फैलाने हेतु एकता दौड़ 31 अक्टूबर को

सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल के 150वें जन्मोत्सव 31 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने एवं मजबूत करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। इस उपलक्ष्य में प्रदेश के सभी पुलिस थाना स्तर पर 31 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे एकता दौड Run for Unity का आयोजन किया जा रहा है।

इस दौड़ में शामिल होने के लिए अधिक से अधिक युवा, खिलाड़ी, नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्य, स्कूल-कॉलेज के बच्चे, एनसीसी, एनएसएस कैडेटस, सृजन समूह की बालिकाए, अभिमन्यु सामुदायिक पुलिस के बालक, पुलिस कर्मी एवं विसबल वाहिनियों के पुलिस कर्मी भाग लेगे। दौड़ का रूट लगभग 3 किमी रखा जाएगा तथा रूट पर प्रतिभागियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। रूट नो व्हीकल जोन घोषित किया जाएगा। पीने के पानी, ग्लूकॉज, फर्स्ट एड बॉक्स और यदि उपलब्ध हो तो एंबुलेंस की व्यवस्था भी की जाएगी। फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम के संपन्न होने के उपरांत फोटो एवं वीडियो जिला पुलिस अधीक्षक के स्तर से थाना के नाम के साथ पोर्टल http://runforunity.nic.in, सोशल मीडिया हेस्टेग #RunForUnity एवं #EktaDiwas पर अपलोड किया जाएगा। प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी उप पुलिस महानिरीक्षक/विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, पुलिस महानिदेशक श्री विनीत कपूर रहेगे। जिला स्तर पर पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी बनाया गया है। Run for Unity कार्यक्रम प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि जन समुदाय की भागीदारी का अवसर है।

==============

खुशियां की दास्तां नामली मण्डी में फसल बेचने आये भावांतर के हितग्राही दीपक मेहता ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद किया

नामली मण्डी में सोयाबीन बेचने आये   ग्राम बड़ौदा के भावांतर योजना के हितग्राही दीपक मेहता ने बताया कि मैं अपनी सोयाबीन की फसल नामली उपज मंडी में लेकर आया था जो बहुत अच्छे भाव से बिकी है। जिसका मुझे भावांतर भी प्राप्त होगा। मंडी में खाने पीने की सुविधा भी बहुत अच्छी थी। मण्डी में शेड की व्यवस्था थी जिससे वर्षा से कोई नुकसान नहीं हुआ।जिसके लिये मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।

================

खुशियां की दास्तां उज्जैन जिले के बड़नगर के भावांतर के हितग्राही चेतन धाकड़ ने रतलाम मण्डी में बेची सोयाबीन

रतलाम मण्डी में सोयाबीन बेचने आये ग्राम खेडा़वदा तहसील बडनगर जिला उज्जैन के भावांतर योजना के हितग्राही चेतन धाकड़ ने बताया कि मैं अपनी सोयाबीन की फसल रतलाम उपज मंडी में लेकर आया, जो कि 4190 रूपये प्रति क्विंटल के भाव बिकी है। जिसका मुझे भावांतर भी प्राप्त होगा। मंडी में खाने पीने की सुविधा भी बहुत अच्छी थी। जिससे हमें कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा, जिसके लिये मैं प्रशासन एवं  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।

================

खुशियां की दास्तां भावांतर योजना के हितग्राही शुभम पाटीदार ने प्रशासन एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का धन्यवाद किया

जावरा  मण्डी में सोयाबीन बेचने आये  भावांतर योजना के हितग्राही शुभम पाटीदार ने बताया कि मैं अपनी सोयाबीन की उपज जावरा मंडी में लेकर आया था, जो कि 4414 रूपये प्रति क्विंटल के भाव बिकी है। जिसका मुझे भावांतर भी प्राप्त होगा।  इससे मैं संतुष्ट हूं। मण्डी में व्यवस्थाएं अच्छी थी। जिसके लिये प्रशासन एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बहुत-बहुत धन्यवाद।

===============

खुशियां की दास्तां जावरा मण्डी में फसल बेचने आये भावांतर के हितग्राही सोहन लाल को मिला 4481 रू प्रति क्विंटल भाव

जावरा मण्डी में सोयाबीन बेचने आये  भावांतर योजना के हितग्राही सोहन लाल ने बताया कि मैं अपनी सोयाबीन की फसल जावरा उपज मंडी में लेकर आया था जो कि 4481 रूपये प्रति क्विंटल के भाव बिकी है। जिसका मुझे भावांतर भी प्राप्त होगा।  मण्डी में पेयजल, बैठने और सभी व्यवस्थाएं अच्छी थी।जिसके लिये मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।

================

 

Related Articles

One Comment

  1. मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं । जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
    कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
    रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}