जिसको जरूरत है उसकी मदद करो तो ईश्वर खुश होता है – जेल अधीक्षक श्री विश्वकर्मा

जिसको जरूरत है उसकी मदद करो तो ईश्वर खुश होता है – जेल अधीक्षक श्री विश्वकर्मा
मंदसौर। मानव सेवा ईश्वर की सेवा है, जिसको जरूरत है उसकी मदद करो तो ईश्वर खुश होता है उक्त विचार सहायक जेल अधीक्षक श्री राजेश विश्वकर्मा ने आयुष विभाग द्वारा जिला जेल में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर को संबोधित करते हुए कही। श्री विश्वकर्मा ने कहा की में आयुष विभाग का धन्यवाद देना चाहता हूँ कि उन्होंने हर 15 दिन में आकर एक एक बन्दी का स्वास्थ परीक्षण कर दवाई देना सराहनीय कार्य है।इस कार्य से बन्दी भाइयों में काफी खुशी है कि उनका समय पर आयुर्वेद पद्धति से इलाज हो रहा है और सभी दवाइया भी उपलब्ध करवा रहे है। इस अवसर पर डॉ अजय परमार ने संबोधित करते हुए कहा कि हमे भी यहां आकर बन्दी भाइयों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मन मे खुशी होती है। डॉ शांतिलाल धाकड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें तो इतनी बड़ी संख्या में पेशेंट एक ही जगह पर देखने से मन मे खुशी होती है सबसे बड़ी बात यहां ऐसे केम्प की आवश्यकता है, क्योंकि मौसम परिवर्तन हुआ है तो संख्या भी अधिक आ रही है।इस अवसर पर जयपाल सुनार्थी कम्पाउंडर विक्रम सिंह राणा जेल शिक्षक सूरज पाटीदार ,जेल स्टॉफ आदि मौजूद रहे।



