मंदसौर डाक विभाग के ओवरसियर मीणा रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा, कार्यवाही में अधिक्षक शर्मा शर्मा को भी बनाया आरोपी

मंदसौर डाक विभाग के ओवरसियर मीणा रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा, कार्यवाही में अधिक्षक शर्मा शर्मा को भी बनाया आरोपी
मंदसौर।आवेदक श्री शुभम खीची पिता श्री कैलाश जी खीची उम्र 27 साल निवासी पहली गली हनुमान नगर रामटेकरी मन्दसौर डाकपाल शाखा डाकघर गोगरपुरा मन्दसौर सिटी एसओ के द्वारा पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू उज्जैन को लिखित शिकायत की गयी थी कि मंदसौर के डाकघर अधीक्षक जगदीश प्रसाद शर्मा के द्वारा उसके विरूद्ध संस्थित विभागीय जाँच में सजा देने की धमकी दी जा रही है। सजा न देने हेतु अधीक्षक जगदीश प्रसाद शर्मा द्वारा मेल ओवरसियर शिवकुमार मीणा के माध्यम से 15000/- रूपये रिश्वत की माँग की गयी है। डाकघर अधीक्षक रिश्वत की राशि न देने पर उसे सख्त कार्यवाही की धमकी दे रहे थे।पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू श्री समर वर्मा के द्वारा शिकायत की तस्दीक कराने पर सही पाई गई। तत्पश्चात ईओडब्ल्यू के अधिकारियों की टीम के द्वारा ट्रेप की कार्यवाही की योजना बनायी। डाकघर अधीक्षक के कहने पर डाकपाल शुभम खींची को ओवरसियर शिवकुमार मीणा ने रिश्वत की राशि लेकर अधीक्षक के कक्ष में बुलाया जहाँ अधीक्षक के कहने पर ओवरसियर शिवकुमार मीणा ने जैसे ही 15000/- रूपये की रिश्वत प्राप्त की वैसे ही ईओडब्ल्यू की टीम के द्वारा दोनों को रंगे हाथों पकड लिया गया।
उक्त कार्यवाही में श्री संदीप कुमार निगवाल उपुअ, श्री अमित वटटी उपुअ, श्री रामनिवास यादव निरीक्षक, श्रीमती रीमा यादव निरीक्षक, श्री अर्जुन मालवीय उपनिरीक्षक, श्री सचिन्द्र पाल सेधव उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक मोहन पाल, विशाल बादल, गौरव जोशी, मनोज सिरवईया, भरत मण्डलोई, राकेश जटिया शामिल है। मौके पर कार्यवाही जारी है।
उल्लेखनीय की डाक विभाग के कर्मचारी शिवकुमार मीणा द्वारा पिछले दिनों सीतामऊ तहसील के ढिकनिया में दो हजार रुपए कि रिश्वत के मामले कि शिकायत हुई है ऐसे ही मंदसौर जिले के डाक घरों के कर्मचारियों से डरा-धमकाकर रिश्वत लेने के मामले भी आये पर कोई कार्रवाई नहीं होने से मीणा द्वारा रिश्वत लेने का गौरखधंधा लगातार चल रहा है।



