समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 29 अक्टूबर 2025 बुधवार

जनसुनवाई में 59 आवेदन पर हुई सुनवाई
रतलाम : मंगलवार, अक्टूबर 28, 2025,

कलेक्टर कार्यालय में आज मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ वैशाली जैन ने आवेदकों से आवेदन प्राप्त किये। जनसुनवाई में 59 आवेदन प्राप्त हुए। निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही उपस्थित विभागीय अधिकारियों से निराकरण करवाया गया एवं शेष आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया।
आवेदक श्रीमती कैलाशी बाई पति मांगीलाल जी भडभुजा निवासी ग्राम मावता तहसील पिपलौदा ने बताया कि ग्राम मावता में स्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में दैनिक वेतन भोगी के पद पर विगत 2004 से कार्यरत हूं। विगत 9 माह से नियमित वेतन प्राप्त नहीं हो रहा है। जिससे मुझे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। आवेदिका ममता बंदोडिया निवासी इंद्रिरा नगर रतलाम ने बताया कि उनका पुत्र नितेश सेंट स्टीफन स्कूल गांधी नगर में अध्ययनरत था स्कूल की फीस नियमित रूप से जमा करने के बावजूद विद्यालय संचालक द्वारा कक्षा 8 वी, 9 वीं एवं 10 वीं की अंकसूची तथा स्थानांतरण प्रमाण-पत्र उपलब्ध नहीं कराया जा रहा हैं । कार्यवाही हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया।
आवेदक जाकिर पिता जहांगीर खां निवासी ग्राम नयापुरा तहसील जावरा ने आवेदन दिया कि उनके द्वारा बोई गई सोयाबीन की फसल अत्यधिक वर्षा व पीला मोजेक से नष्ट हो गई जिसके संबंध में शासन द्वारा मुआवजा राशि दी जा रही है। प्रार्थी द्वारा मुआवजा प्रदान करने के लिए निवेदन किया गया है। कार्यवाही हेतु तहसीलदार जावरा को निर्देशित किया गया।
====
खुशियां की दास्तां आलोट मण्डी में फसल बेचने आये भावांतर के हितग्राही शंकर को मिला 4302 रू प्रति क्विंटल भाव
रतलाम : मंगलवार, अक्टूबर 28, 2025,

आलोट मण्डी में सोयाबीन बेचने आये ग्राम खेडी के भावांतर योजना के हितग्राही शंकर ने बताया कि मैं अपनी सोयाबीन की फसल आलोट उपज मंडी में लेकर आया था जो कि 4302 रूपये प्रति क्विंटल के भाव बिकी है। जिसका मुझे भावांतर भी प्राप्त होगा। मंडी में शेड की व्यवस्था होने के कारण बारिश से सोयाबीन की फसल गीली नहीं हुई फसल को कोई नुकसान नहीं हुआ है। मंडी में खाने पीने की सुविधा भी बहुत अच्छी थी। जिससे हमें कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा, जिसके लिये मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।
============
रतलाम : मंगलवार, अक्टूबर 28, 2025,
जिला रोजगार अधिकारी यू.पी. अहिरवार द्वारा बताया गया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग व तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय रतलाम द्वारा युवा संगम अंतर्गत जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन 06 नवम्बर को शासकीय आई.टी.आई. रतलाम में रखा गया है। जिसमें बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र की कंपनियों में अप्रेंटिसशिप एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे। शैक्षणिक योग्यता 10 वीं उत्तीर्ण से स्नातक एवं आई.टी.आई. उत्तीर्ण आयु 18 से 40 वर्ष तक तय की गई है।
इच्छुक आवेदक युवा संगम मेले में 06 नवम्बर को समय प्रातः 10:00 बजे से 3 बजे तक शासकीय आई.टी.आई. रतलाम में अपने फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, 2 पासपोर्ट साईज फोटो एवं अपने आधार कार्ड की छायाप्रति, समग्र आईडी एवं बायोडाटा के साथ उपस्थित रहे।



