सॉलिडरीडॉड संस्था व जैव विविधता प्रबंधन समिति द्वारा सेदरामाता में क्षेत्र के किसानों को जैविक खेती के लिए किया प्रेरित

सॉलिडरीडॉड संस्था व जैव विविधता प्रबंधन समिति द्वारा सेदरामाता में क्षेत्र के किसानों को जैविक खेती के लिए किया प्रेरित
सीतामऊ। पुनर्योजी कृषि आधारित गतिविधियों के माध्यम से किसानों जैविक उत्पाद के प्रति जागरूकता लाने के लिए सॉलिडरीडॉड संस्था मंदसौर तथा विकासखंड स्तरीय जैव विविधता प्रबंधन समिति की संयुक्त बैठक का आयोजन ग्राम सेदरामाता में किया गया lसॉलिडरीडॉड संस्था मंदसौर जिले में ई. यू. कार्यक्रम के प्रभारी भारत सिंह ने बताया कि अंतर्गत उनके संस्थागत कार्यक्रमों के अंतर्गत सुरक्षित खाद्य एवं जलवायु अनुकूल खेती को बढ़ावा देने हेतु पुनर्योजी कृषि आधारित गतिविधियों के माध्यम से किसानों को प्रशिक्षण,जैविक उत्पाद जैसे – केंचुए खाद , जीवामृत , बीजामृत , कडां पानी का उपयोग करवाना, मिट्टी परीक्षण,डेमो प्लॉट स्थापित करना इत्यादि कार्य किए जा रहे हैं। इसके साथ ही संस्था द्वारा गांव मुवाला में लगाए गए ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन (AWS) के माध्यम से 8000 किसानों को मौसम संबंधी पूर्वानुमान से किसानों को अवगत कराया जाता है।
जैव विविधता प्रबंधन समिति के प्रोजेक्ट इंवेस्टीगेटर राजेश कुमार तथा भारत सिंह ने सीतामऊ क्षेत्र किसानों तथा उनके द्वारा की जा रही जैविक खेती पर विस्तृत चर्चा की गई l ई. यू.कार्यक्रम प्रभारी ओंकार मेहता एवं भारत सिंह ने बताया कि अर्जुन सिंह गांव गुराडिया प्रताप फसल गेहूं तथा अलसी, दिलीप सिंह गांव नाहरगढ़ फसल सोयाबीन, सीतामऊ ब्लॉक से समरथ सूर्यवंशी गांव ईशाकपूर फसल अलसी तथा मूंगफली, भारत सिंह गांव दीपाखेड़ा फसल मूंगफली एवं ललित खाती गांव सीतामऊ सोयाबीन, अलसी, मूंगफली आदि फसलों की जैविक खेती की जा रही है l तथा इसके अच्छे परिणाम से अन्य किसान भी प्रेरित हो रहे हैं l बैठक में संस्था के सदस्यों के अतिरिक्त गांव के विभिन्न किसानों ने भाग लिया ।



