Automobileनीमचनीमचमनासा

विश्वकर्मा जी सोशल केयर एसोसिएशन ने मनासा में बनाया आर.आर.आर. सेंटर

गरीब जरूरतमंदो की मदद हेतु जुटा रहे उनी वस्त्र

नीमच

मनासा

विश्वकर्मा जी सोशल केयर एसोसिएशन (एनजीओ संस्था) द्वारा कोर्ट के सामने तोतला सेव के पास जनपद पंचायत काम्पलेक्स मनासा में आर. आर. आर. सेंटर स्थापित किया गया है। यहां नगर एवं आसपास के ग्रामीण अपने घरों का अनपुयोगी सामान जैसे पुराने कपड़े, जूते, चप्पल, प्लास्टिक, किताबे, कम्बल स्वेटर मौजे, दस्ताने, मफलर, खिलौने, साडिया आदि जो किसी जरूरतमंद के लिए उपयोगी हो सकते है आप उन्हे विश्वकर्मा जी सोशल केयर एसोसिएशन को सौंप सकते है। इसके लिए एनजीओ संस्था ने मनासा में आर.आर.आर. सेंटर की स्थापना की है। 28 अक्टूबर को संस्था के डायरेक्टर कमलेश कारपेंटर, सचिव लक्ष्मीनारायण उपाध्याय, कोषाध्यक्ष सोनू शर्मा की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया। शुभारंभ पर मनासा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खानखेड़ी से विष्णु चौहान ने उक्त सेंटर पर पुराने कपड़े जमा कराएं। भाटखेड़ी के अनिल कारपेंटर भी गरीब जरूरतमंदों की सेवा करने पहुंचे। उन्होने भी आर.आर.आर सेंटर पर जूते, चप्पल, कपड़े सौंपे। विश्वकर्मा जी सोशल केयर एसोसिएशन के डायरेक्टर कमलेश कारपेंटर ने बताया मनासा नगर और आसपास के गांवों में भ्रमण कर भी संस्था सदस्यों द्वारा घरों का अनपुयोगी सामान जैसे पुराने कपड़े, जूते, चप्पल, प्लास्टिक, किताबे, कम्बल स्वेटर मौजे, दस्ताने, मफलर, खिलौने, आदि जो किसी जरूरतमंद के लिए उपयोगी हो सकते है उन्हें एकत्र किया जाएगा। प्राप्त सामग्री को बाद में गरीब और जरूरतमंद तक पहुंचाई जाएगी। संस्था सचिव लक्ष्मीनारायण उपाध्याय ने बताया आर.आर.आर. सेंटर गरीब जरूरतमंद के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र है। समस्त नागरिकों से अपील है जो आपके लिए अनुपयोगी सामग्री है लेकिन किसी गरीब जरूरतमंद के लिए उपयोगी बन सकती है वह आप सेंटर पर जमा कराए। साथ ही जिन जरूरतमंद गरीब को ठंड से बचने के लिए उनी वस्त्र, कपड़े की जरूरत है वह विश्वकर्मा जी सोशल केयर एसोसिएशन के आर.आर.आर. सेंटर से प्राप्त कर सकते है। गरीब जरूरतमंद के लिए शुरू किया गया यह केंद्र प्रतिदिन खुला रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}