उज्जैनमध्यप्रदेश
सीतामऊ में विशाल संत समागम को लेकर बाबा महाकाल नगरी उज्जैन में हुई संतों कि बैठक

सीतामऊ में विशाल संत समागम को लेकर बाबा महाकाल नगरी उज्जैन में हुई संतों कि बैठक
उज्जैन।आर्यावर्त षट्दर्शन साधु मंडल भारत के तत्वाधान में छोटी काशी सीतामऊ में दिसंबर माह में आयोजित विशाल संत समागम समारोह को लेकर 26 अक्टूबर रविवार को बाबा महाकाल कि नगरी उज्जैन में हनुमंत आश्रम मक्सी रोड़ पावसा पर केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति संस्थापक अध्यक्ष एवं आर्यावर्त षट्दर्शन साधु मंडल प्रदेशाध्यक्ष महंत श्री जितेंद्र दास महाराज कि अध्यक्षता में प्रदेश उपाध्यक्ष महंत सेवकदास , महामंडलेश्वर स्वामी भगवतानंद गिरी, कोषाध्यक्ष महंत अवधेश दास संभागीय संगठन मंत्री महंत परमेश्वर दास उज्जैन जिला अध्यक्ष महंत कृष्ण करण दास जिला संगठन मंत्री महंत भवानी गिरी मंदसौर जिलाध्यक्ष महंत रविंद्र आनंद सरस्वती, केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति सचिव सुश्री हंसा सेंगर महिला मंडल संरक्षक मेजर ऊषा कुमावत कि उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई। जिसमें सीतामऊ में आयोजित विशाल संत समागम में अधिक से अधिक संख्या संत गणों के पधारने और विभिन्न व्यवस्थाओं में सहभागिता करने पर निर्णय लिया गया।इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष महंत जितेंद्र महाराज ने कहा कि सीताओं में आयोजित विशाल संत समागम का मुख्य उद्देश्य समाज को धर्म के प्रति जागृत करना और धर्म संस्कृति संस्कार को बढ़ाना, गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने, हिंदू मठ मंदिरों को सरकारी कारण से मुक्त करना है।



