पशु सेवक राजेंद्र कारपेंटर का निस्वार्थ सेवा भाव से बीमार गायों का कर रहे इलाज

पशु सेवक राजेंद्र कारपेंटर का निस्वार्थ सेवा भाव से बीमार गायों का कर रहे इलाज
महेश मरेठा —- पिपलिया मंडी क्षेत्र की श्री राधे कृष्ण गौशाला बरखेड़ा पंथ में पिछले कई वर्षों से पशु सेवक राजेंद्र कारपेंटर निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य कर रहे हैं। वे प्रतिदिन गौशाला पहुंचकर बीमार एवं घायल गायों की जांच करते हैं और आवश्यक उपचार निशुल्क प्रदान करते हैं। पशु सेवक कारपेंटर ने अब तक सैकड़ों गायों का सफल उपचार कर उन्हें पुनः स्वस्थ जीवन दिया है।
गौशाला समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि कारपेंटर किसी प्रकार का शुल्क नहीं लेते, बल्कि पूर्ण समर्पण के साथ गौसेवा में लगे रहते हैं। उनका यह कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। ग्रामीणों एवं क्षेत्र की जनता ने भी पशु सेवक कारपेंटर के इस निस्वार्थ सेवा भाव की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
गौशाला समिति ने कहा कि ऐसे सेवाभावी व्यक्तित्व ही सच्चे अर्थों में ‘गौसेवक’ कहलाने के अधिकारी हैं। पशु सेवक राजेंद्र कारपेंटर की सेवा भावना से क्षेत्र में पशुप्रेम और जागरूकता का संदेश फैल रहा है।



