सभासद ने छठ घाट पर साफ सफाई का किया निरीक्षण

सभासद ने छठ घाट पर साफ सफाई का किया निरीक्षण
गोरखपुर नगर पंचायत पीपीगंज के हनुमत नगर वार्ड नंबर 2 के सभासद एडवोकेट रामानंद दाढ़ीवाले ने वार्ड नंबर 17 अटल नगर स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान घाट पर सफाई, प्रकाश व्यवस्था, मोबाइल शौचालय, जल टैंकर और तालाब में जल स्तर की कुछ कमियों का पता चला। सभासद ने तत्काल नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अंजनेय मिश्रा को फोन पर सूचित किया और कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर सुधार के सख्त निर्देश दिए।अधिशासी अधिकारी अंजनेय मिश्रा ने भी कर्मचारियों को सफाई, प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने और घाट को पूर्ण रूप से तैयार करने का आदेश दिया। तालाब में जल की कमी को दूर करने के लिए सभासद ने स्वयं कर्मचारियों के साथ पंपिंग सेट मशीन से पानी भरवाया। साथ ही, मोबाइल शौचालय और जल टैंकर की व्यवस्था तुरंत कराई गई, ताकि छठ पूजा में शामिल होने वाली महिलाओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मौके पर सफाई नायक मिथुन यादव और मनुअर अली के नेतृत्व में कम से कम 20 कर्मचारी पहुंचे। उन्होंने घाट पर मौजूद सभी कमियों को दूर करने में जुड़ गए, जिससे घाट अब पूजा के लिए पूरी तरह तैयार हो गया।इस अवसर पर सभासद एडवोकेट रामानंद दाढ़ीवाले ने छठ पूजा के इस पावन पर्व पर नगर पंचायत पीपीगंज के सभी निवासियों और समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह पर्व सूर्य देव की उपासना का प्रतीक है, जो हमें पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक एकता की सीख देता है। नगर पंचायत प्रशासन भी छठ महोत्सव को भव्य बनाने के लिए कृतसंकल्पित है।



