पोरवाल समाज का दीपावली मिलन समारोह 26 अक्टूबर को अग्रवा भवन में
सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रंगोली प्रतियोगिता होगी

नीमच- पोरवाल समाज समिति की महत्वपूर्ण बैठक होटल देवालय में समाज अध्यक्ष शांतिलाल गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई सर्वसम्मती से कई महत्वपूर्ण निर्णय पर विचार विमर्श किया गया ।आगामी 26 अक्टूबर को दीपावली मिलन समारोह प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष की धूमधाम से मनाया जाएगा ।महिलाओं की रंगोली प्रतियोगिता बच्चों के लिए खेलकूद एवं 20 वर्ष की अधिक उम्र वालों के लिए भी कार्यक्रम आयोजित किए गए ।पोरवाल महिला मंडल द्वारा संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन रखा जाएगा एवं पूर्व युवा संगठन द्वारा कपल गेम रखे जाएंगे और वह समाज समिति द्वारा अध्यक्ष रखा जाएगा तीनों केवल फर्स्ट सेकंड थर्ड प्रतियोगिता विजेताओं को उपहार स्वरूप गिफ्ट दिए जाएंगे कार्यक्रम स्थल पर मां आरती की बोली लगाई जाएगी सर्वाधिक राशि की बोली वाले आरती करेंगे तब प्रसाद सभी समाज जन करेंगे उक्त कार्यक्रम गोमाबाई के सामने अग्रोहा भवन पर रखा गया है ।सभी कार्यक्रम समय पर प्रारंभ किए जाएंगे महा आरती की जावेगी ।
इस अवसर पर अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के संरक्षक बंशीलाल। धनोतिया राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल जिला अध्यक्ष प्रकाश मंडवारिया सचीव प्रेमनारायण गुप्ता इंजीनियर कोषाध्यक्ष कालूराम वैद अरविन्द पोरवाल सावन वाला महेश पोरवाल रामविलास वैद सोमेश गुप्ता इंजीनियर दिनेश पोरवाल गोविंद धनोतिया एल आई सी सन्तोष उदिया रामप्रसाद धनोतिया कमल धनोतिया राजेश मरचया दिनेश गुप्ता नरेन्द्र पोरवाल सहित अनेक पोरवाल समाज जन उपस्थित थे



