रतलामपिपलोदा

सड़क पर मिला सोने-चांदी के जेवर का पर्स लौटकर दिया ईमानदारी का परिचय

रिपोर्टर जितेन्द्र सिंह जडवासा

पर्स में सोने का मंगलसूत्र, एक अंगुठी, चांदी की एक अंगुठी व कान के एक जोड टॉप्स थे

रतलाम। एक तरफ कई लोग घरों में घुस कर सोने-चांदी के जेवर चुरा कर ले जाते तो कहीं लूटपाट की जाती है। वहीं दुनिया में ईमानदार लोग भी है, जो सड़क पर मिले सोने-चांदी के जेवर उनके मालिक को वापस लौटा देते है। ईमानदारी का ऐसा मामला रतलाम शहर में सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने सड़क पर पड़ा मिला सोने-चांदी के जेवर का पर्स पुलिस के माध्यम से पर्स मालिक को लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की। भारत यात्रा गाइडपुलिस के अनुसार घटना अमजद पिता उमर शाह निवासी नयापुरा हाट रोड 18 अक्टूबर 2025 को किसी काम से बाजार गया था। तभी नौलाईपुरा क्षेत्र से कहीं जाते समय उसका पर्स सड़क पर कहीं गिर गया था। पर्स के अंदर सोने का मंगलसूत्र मय सोने के मोती, सोने की एक अंगुठी, चांदी की एक अंगुठी व कान के एक जोड टॉप्स थे। अमजद को कुछ समय बाद पता चला कि पर्स कहीं गिर गया है। उसने पर्स ढूंढा, लेकिन नहीं मिला। उधर, उक्त पर्स नागरवास निवासी प्रहलाद अग्रवाल को सड़क पर पडा दिखा तो उन्होंने बगैर देर किए पर्स माणकचौक पुलिस थान पहुंचकर पुलिस को दे दिया। एसआई प्रवीण वास्कले एवं एएसआई छोटेलाल यादव ने पर्स मालिक की खोजबीन की तो पता चला कि पर्स अमजद का है। उन्होंने अमजद को थाने बुलाया और पर्स व उसके बारे में जानकारी लेकर पर्स अमजद का ही होने पर उसे जेवर सहित पर्स सुरक्षित वापस लौटा दिया। इस नेक कार्य के लिए पुलिस प्रशासन व अमजद ने प्रहलाद अग्रवाल की ईमानदारी और सज्जनता की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}