टेंडर प्रक्रिया में 3 साल की अनिवार्यता खत्म करने हेतु मेला अधिकारी को दिया ज्ञापन

टेंडर प्रक्रिया में 3 साल की अनिवार्यता खत्म करने हेतु मेला अधिकारी को दिया ज्ञापन
मंदसौर – विश्व प्रसिद्ध भगवान पशुपतिनाथ महादेव परिसर में लगने वाले मेले में नगर पालिका द्वारा इस बार मेला क्षेत्र में जो झूले चकरी लगते हैं उनको 3 साल तक का प्रमाण पत्र की मांग की गई है जो कि न्यायोचित उचित नहीं है । उक्त संदर्भ में नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी और वार्ड पार्षद संगीता गोस्वामी के प्रतिनिधि शैलेंद्र गोस्वामी ने मेला अधिकारी श्री धारवे और राजस्व अधिकारी श्री नवलै को एक मांग पत्र सोफा
जिसमें कहा गया कि पशुपतिनाथ मेले में जो टेंडर निकाले गए हैं उसमें झूला चकरी लगाने वाले व्यापारियों से 3 वर्ष की झूला चकरी लगाने की रसीद मांगी जा रही है इसी आधार पर वह टेंडर प्रक्रिया में भाग ले पाएगा ऑनलाइन टेंडर के हिसाब से विधि संबंध नहीं है इस प्रक्रिया से दलालों को सीधा फायदा पहुंचेगा वही बाहर से आए व्यापारी परेशानी का सामना कर रहे हैं इस 3 साल की प्रक्रिया को अनिवार्यता को समाप्त कर मंदसौर में लगने वाले पशुपतिनाथ मेले की भव्यता में निरस्ता आएगी क्योंकि वही पुराने झूले चकरी रहने के कारण मंदसौर वासी बाहर से आने वाले नए झूले चकरी में बैठने का आनंद नहीं ले पाएगा इसलिए नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी ने कहा है कि इस अनिवार्यता को अतिशीघ समाप्त किया जाए ताकि बाहर से आए व्यापारी इसमें भाग ले सके और टेंडर प्रक्रिया की जो अंतिम तिथि 24 /10/ 25 से उसको आगे बढ़ाई जा सके ताकि मंदसौर में लगने वाले इस मेले को और भव्यता प्रदान की जाके ।



