जनप्रतिनिधि अधिकारी बने मुकदर्शक, आखिर सकरे मार्ग और अतिक्रमण की वजह से कब तक होती रहेगी दुर्घटनाएं

जनप्रतिनिधि अधिकारी बने मुकदर्शक, आखिर सकरे मार्ग और अतिक्रमण की वजह से कब तक होती रहेगी दुर्घटनाएं
सुवासरा। नगर का मुख्य चौराहा कहु या नगर का प्रवेश द्वार सुवासरा पेट्रोल पंप चौराहा जहां पर एक रास्ता चौहमला,एक रास्ता शामगढ़ एक रास्ता मंदसौर ओर एक रास्ता नगर में प्रवेश होता है यहां की बात की जाए तो यह मार्ग बहुत ज्यादा या यू कहे कि नेशनल मार्ग दिन भर ट्राफीक रहता है और आए दिन एक्सीडेंट होते रहते है किसी न किसी बेगुनाह की जान चली जाती है या किसी का हाथ तो किसी के पैर चले जाते है अभी हाल में ताजा मामला श्री राम बस के सचालक मेलखेड़ा निवासी कृष्णकांत काला (फंटा) सेठ का एक्सीडेंट उसी चौराहा पर हुआ था ट्रॉफीक की वजह से पता नहीं चला और वाहन ने कुचल दिया, जिससे दोनों पैर गवाने पड़े। जिसका मुख्य कारण संकरी सड़क और अतिक्रमण माना जा रहा है।
नागरिकों ने बताया कि मंदसौर की तरफ दुकान ने बनी दुकान के अलावा सभी दुकानदारो ने दुकान के अलावा 30 से 40 फिट अतिक्रमण कर रखा है इस अतिक्रमण को पूर्व की 18 माह की कमलनाथ सरकार ने जड़ से खत्म कर दिया था पर दुकानदारों ने दुकानों के सामने चौराहे पर वाफिस अवैध कब्जा कर लिया और एक व्यक्ति को यहां दुर्घटना में जान गंवानी पड़ी। इन लोगों ने इस मार्ग को सकरा कर दिया यहां पर लगी दुकानों पर भीड़ लगी रहती है इन दुकानदारों ने 20-20 फीट ओटले के अलावा 30 से 40 फीट अतिक्रमण भी कर रखा है उसके पश्चात वाहन खड़े रहते हैं जिससे यह रोड मात्र 10 से 12 फीट रह गया है।
कांग्रेस नेता पंकज बैरागी ने बताया कि पूर्व की कमलनाथ सरकार ने इस रोड की पूरी नपती हुई थी जिसमें पूरा अतिक्रमण हट गया था फिर उन्हीं दुकानदारों ने दुकान के अलावा बहुत अतिक्रमण कर लिया है जिससे आए दिन कहीं एक्सीडेंट हो रहे हैं जिसका मुख्य कारण यह है कि यहां पर दुकानदार ने दुकान के सामने सामान रखकर 25 से 30 फीट अतिक्रमण कर रखा है जिससे कि वहां पर आवागमन बहुत ट्रैफिक रहता है इसे यहां पर चार रास्ते हैं चौमहला, शामगढ़, मंदसौर, सुवासरा तरफ जाता है जिस प्रकार कलेक्टर का द्वारा बसई में चला और बसई रोड़ बिल्कुल जगमगाने लगा उसी प्रकार बसई की तर्ज पर ऐसी मुहिम सुवासरा में भी इस चौराहे पर चलना चाहिए अगर रोड़ की गाइड लाइन की बात की जाए तो चौमहला- शामगढ़ रोड बीच सेंटर से 72- 72 फिट है अभी वर्तमान में चौराहे पर ये रोड मात्र सेंटर से लगभग देखा जाए तो 25- 25 फिट ही है और मंदसौर सुवासरा रोड गाइड लाइन 52- 52 फिट है पर इस रोड को देखने पर ये रोड़ मात्र लग भग 20- 20 फिट है एक समय सड़क से दुकानों कि बहुत दुरी थी पर अब अतिक्रमण कर लिया जिससे सड़क साथ साइड का चौड़ीकरण होता है तो चौराहे पर एक्सीडेंट और ट्राफिक जाम नहीं होगा आखिर कब तक ऐसे ही जान गवानी बढ़ेगी क्या जनप्रतिनिधि प्रशासन इस ध्यान देकर आवश्यक कार्यवाही कर बेगुनाहों को दुर्घटनाओं से बचाने कि पहल करेंगे या केवल मुकदर्शक बन कर सड़क से गुजरते रहेंगे और आमजन को दुर्घटना से शिकार को देखते सुनते और सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करने तक सीमित रहेंगे।
जनप्रतिनिधि अधिकारीयों को इस सड़क चौराहे का अवलोकन कर चौड़ीकरण संकेत स्पीड ब्रेकर आदि आवश्यक कार्यों कि आवश्यकता है।