पिपलिया मंडी से मनासा मार्ग पर चलती कार के छत पर पटाखे फोड़ने का खतरनाक स्टंट का विडियो हुआ वायरल

पिपलिया मंडी से मनासा मार्ग पर चलती कार के छत पर पटाखे फोड़ने का खतरनाक स्टंट का विडियो हुआ वायरल
मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी से मनासा मार्ग पर चलती कार की छत पर पटाखे फोड़ने का वीडियो सामने आया है। इसमें वे खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। एक युवक कार का गेट खोलकर कार की छत पर रखकर पटाखे जला रहा है। कुछ युवक चलती कार के ऊपर पटाखे जलाने का वीडियो बनाते दिख रहे हैं।
वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि कार क्रमांक एमपी 09 डीसी 8139 की छत पर पटाखे जलाए जा रहे हैं। कुछ युवक बाइक से कार के आगे-पीछे चलकर वीडियो शूट कर रहे थे, जबकि एक युवक कार की खिड़की से बाहर लटककर मोबाइल से रिकॉर्डिंग कर रहा था। वही पुलिस ने कार मालिक सहित कार में बैठे कुछ युवकों को पिपलिया मंडी पुलिस चौकी भुला कर चालानी कारवाही की गई।