रतलामताल

आबकारी अधिकारीयों ने दुकानों से विक्रय की जा रही मदिरा की गुणवत्ता का परीक्षण एवं विक्रय दरों की जाँच की

आबकारी अधिकारीयों ने दुकानों से विक्रय की जा रही मदिरा की गुणवत्ता का परीक्षण एवं विक्रय दरों की जाँच की

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

रतलाम जिले मे आबकारी विभाग द्वारा मंदिरा दुकानों की सघन जाँच हेतु जिले मे मदिरा दुकानों की चेकिंग हेतु क्षेत्रवार दलों का गठन किया गया है। सहायक आबकारी आयुक्त डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी के निर्देशन मे ताल, जावरा, आलोट हेतु गठित दल के प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी पी.सी. केरवार के नेतृत्व में आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमति संतोष मंडलोई, श्री अविनाश भूरिया, श्री अर्पित पाण्डे एवं श्री अभिषेक वाईकर द्वारा जावरा शहर की क. म. दु. जावरा क.02, क. म. दु. बेगमपुरा, क. म. दु. मुण्डलाकलाँ, क. म.दु. ताल एवं क. म. दु. जीवनगढ का आकस्मिक रूप से निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान मदिरा दुकानों से विक्रय की जा रही मदिरा की गुणवत्ता का परीक्षण किया गया, एवं मदिरा की विक्रय दरों की जाँच की गई। मदिरा दुकानों मे संधारित स्टॉक, रख-रखाव एवं लायसेंस शर्तो के पालन संबंधी जाँच भी की गई। आबकारी विभाग द्वारा मंदिरा दुकानों पर क्यू, आर. कोड चस्पा कराए गए हैं। जिसके आधार पर मदिरा की सही विक्रय दरों की जानकारी ग्राहकों द्वारा प्राप्त की जा सकती है। दल द्वारा मदिरा दुकानो के आसपास मदिरा का सेवन न हो इस हेतु कार्यवाही की गई। साथ ही ढाबों व होटलो पर अवैध रूप से मदिरा का सेवन न हो, इस हेतु चेकिंग अभियान भी चलाया गया एवं प्रकरण कायम किये गए। आबकारी विभाग दवारा अभियान आगामी दिवसों में भी सतत जारी रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}