
हिंगडी से शेरपुर खुर्द जाने वाला आम मार्ग दबंगों का कब्जा, राहगीर हो रहे हैं परेशान

किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
समिपस्थ ग्राम पंचायत हिंगडी से ग्राम पंचायत शेरपुर खुर्द तक 2 किलोमीटर का कच्चा मार्ग जो वर्षों पुराना है इस मार्ग पर अनेकों किसानों के खेत होकर आवागमन की सुविधा उपलब्ध थी। ग्राम हिंगडी के दबंग बालू पिता काशीराम धाकड़ द्वारा उसे आम मार्ग को रोककर बंद किए जाने राहगीरों तथा किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीण एवं किसान कैलाश धाकड़, रामलाल पाटीदार, गोपाल पाटीदार, शांतिलाल पाटीदार, भेरूलाल जैन, अनिल जैन ,दिनेश पाटीदार , आदि ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि जब आवागमन का किसी प्रकार का रोड़ नहीं था तब इसी मार्ग से सालाखेड़ी, आनंदगढ़, छापरी ,अरावली सोलंकी, एवं हिंगडी आदि गांव के ग्राम वासी इसी मार्ग से आलोट के लिए आते-जाते थे । वर्तमान में दंबग के द्वारा मार्ग बंद कर दिए जाने से लोगों को परेशानियों से भयंकर रूप से दो-चार होना पड़ रहा है ।
ग्रामीणों ने बताया कि आलोट के तहसीलदार एवं क्षेत्रीय पटवारी को अवगत करा दिये जाने के बावजूद समस्या जब की तस है।
क्या प्रशासन अति शीघ्र संज्ञान लेकर उस मार्ग को दबंगों से मुक्त करवा कर ग्रामीणों को सुविधा प्रदान करेगा?
इनका कहना –
यह मार्ग वषों पुराना होकर आसपास के अनेकों गांव के किसान एवं ग्रामीण आलोट बाजार जाते थे अब इस मार्ग को बालूराम धाकड़ द्वारा बंद कर दिया गया है मार्ग को प्रशासन को खुलवाना चाहिए
कैलाश, रामलाल, अनिल जैन, भेरूलाल जैन ,किसान शेरपुर खुर्द
———
17 तारीख को शेरपुर खुर्द के कुछ ग्रामीण जनों का मार्गो को लेकर फोटो एवं वीडियो डाला था मैंने देखा है छुट्टी होने के कारण मौका मोना नहीं कर पाया हूं 24 तारीख को ग्रामीणों का समाधान किया जाएगा
निरज शर्मा क्षेत्रीय पटवारी हल्का नंबर 27 हिंगडी