15 अक्टूबर से राशन कार्ड और गैस सिलेंडर पर लागू होंगे 4 नए नियम

15 अक्टूबर से राशन कार्ड और गैस सिलेंडर पर लागू होंगे 4 नए नियम
भोपाल।सरकार के नियमों के अनुसार, 15 अक्टूबर 2025 से राशन कार्ड और गैस सिलेंडर से जुड़े कई नए बदलाव लागू किए जाएंगे. इन बदलावों का उद्देश्य लाभार्थियों को सुविधाजनक एवं पारदर्शी लाभ पहुंचाना है। केंद्र सरकार की ओर से जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक, इन नियमों के लागू होते ही परिवारों को जरूरत के अनुसार वितरण सुनिश्चित किया जाएगा।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह सबकुछ जनसुविधा व पारदर्शिता के लिए किया गया है। पिछले कुछ समय से राशन वितरण प्रणाली और गैस कनेक्शन में बदलावों की मांग उठ रही थी. अब सरकार ने चार मुख्य बदलाव लागू करने का फैसला किया है, जिससे देशभर के लाखों कार्ड धारक लाभान्वित होंगे।15 अक्टूबर से लागू होंगे ये 4 नए नियम- सरकार ने राशन कार्ड और गैस सिलेंडर को लेकर चार नए नियम तय किए हैं जो सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू होंगे.
इन नियमों की प्रमुख बातें-अब एक ही परिवार में एक से अधिक राशन कार्ड नहीं चलेंगे।आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की अनिवार्यता बढ़ेगी।, गैस सब्सिडी पाने के लिए बैंक खाते का लिंक जरूरी होगा।, अवैध और बोगस कार्ड या सब्सिडी की पहचान के लिए तकनीकी निगरानी होगी।इन बदलावों से लाभार्थियों को फायदा होगा और योजनाओं की पारदर्शिता बनी रहेगी. राशन कार्ड धारकों को हर वितरण में OTP वेरीफिकेशन किया जाएगा, जिससे फर्जीवाड़े की संभावना कम होगी. वहीं गैस सिलेंडर पर मिल रही सरकारी गैस सब्सिडी के लिए आधार कार्ड और बैंक खाते की लिंकिंग अनिवार्य हो जाएगी।