सामाजिकमंदसौरमध्यप्रदेश

श्री जांगड़ा पोरवाल समाज न्यास मंदसौर के चुनाव संपन्न, 20 न्यासी के लिए 43 उम्मीदवारों के बीच हुआ मुकाबला 

श्री जांगड़ा पोरवाल समाज न्यास मंदसौर के चुनाव संपन्न, 20 न्यासी के लिए 43 उम्मीदवारों के बीच हुआ मुकाबला 

मंदसौर। श्री जांगड़ा पोरवाल समाज न्यास, मंदसौर के त्रैवार्षिक चुनाव रविवार को पोरवाल छात्रावास में संपन्न हुए। इस दौरान 20 न्यासी सदस्यों के लिए 43 उम्मीदवारों के बीच निर्वाचन हुआ, जिसे संजय जैन एडवोकेट और उनकी टीम ने सुचारु रूप से संपन्न कराया।

 20 न्यासी का हुआ चुनाव 

चुनाव में कुल 626 मतदाताओं में से 544 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। 27 मत निरस्त होने के बाद 517 वैध मतों की गिनती की गई।

मतगणना के आधार पर 20 न्यासी सदस्य चुने गए। सर्वाधिक 410 मत ओम प्रकाश सेठिया (छत्रीवाला) को मिले, जबकि जगदीश काला (380 मत), दिलीप सेठिया (341 मत), प्रदीप मुजावदिया (335 मत), आशीष पोरवाल (313 मत), घनश्याम पोरवाल (311 मत), दशरथ दानगढ़ (301 मत), महेश मोदी (293 मत), लीलाशंकर सेठिया (281 मत), विनोद कुमार मांदलिया (279 मत), राधेश्याम गुप्ता (275 मत), जगदीशचंद्र गुप्ता (272 मत), सुनील कुमार धनोतिया (260 मत), रामगोपाल महाजन (254 मत), मुकेश कुमार मुजावदिया (251 मत), अश्विनी कुमार फरक्या (250 मत), गोविंद मुजावदिया (247 मत), उमेश कुमार मांदलिया (246 मत), और शिवनारायण मंडवारिया (244 मत) विजयी रहे।

पदाधिकारियों का निर्विरोध चयन

पूर्व निर्वाचित 31 न्यासी सदस्यों और नवनिर्वाचित 20 न्यासी सदस्यों, कुल 51 सदस्यों की सभा ने पदाधिकारियों का चयन किया। रमेशचंद्र सेठिया निर्विरोध अध्यक्ष, इंजी. रामगोपाल गुप्ता उपाध्यक्ष, जगदीश काला सचिव और दशरथ दानगढ़ सह-सचिव चुने गए। कोषाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में रामगोपाल महाजन विजयी रहे।

पदाधिकारियों का किया स्वागत दी बधाईयां 

चुनाव प्रक्रिया के बाद समाजजनों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और न्यासी सदस्यों को पुष्पमाला पहनाकर बधाई दी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}