सीतामऊ होटल पल्लवी में पुलिस ने दी दबीश, 10 सटोरिए को जुआ खेलते रंगे हाथ पकडा

सीतामऊ होटल पल्लवी में पुलिस ने दी दबीश, 10 सटोरिए को जुआ खेलते रंगे हाथ पकडा
सीतामऊ ।पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीणा के द्वारा दिए निर्देश के तारतम्य में 13.10.25 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ सुश्री हेमलता कुरील व एसडीओपी सीतामऊ श्री दिनेश प्रजापति के नेतृत्व मे थाना प्रभारी सीतामऊ निरीक्षक मोहन मालवीय के द्वारा गठित टीम के द्वारा कस्बा सीतामऊ के होटल पल्लवी मे दबीश देकर 10 आरोपीयों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकडा व आरोपीयों के कब्जे से 47,120 रु. राशी व ताश के पत्ते जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रभावी कार्यवाही की गई।गिरफ्तार आरोपी- 01. प्रभु पिता सालगराम माली उम्र 41 साल निवासी कयामपुर
02. पवन पिता हिरादास बैरागी उम्र 34 साल निवासी पतलासी कला
03. गोविन्द पिता दशरथ टांक उम्र 39 साल निवासी लदुसा
04. राधेश्याम पिता शोभाराम पाटीदार उम्र 41 साल निवासी सुरजनी
05. हमीद पिता शेरअली खान उम्र 50 साल निवासी सुरजनी
06. घनश्याम पिता मांगु राठोर उम्र 45 साल निवासी लदुना
07. कैलाश पिता जादवराम उम्र 42 साल निवासी सेमलिया काजी
08. बिड्डू उर्फ धिरज पिता मनोहरदास बैरागी उम्र 24 साल निवासी सीतामऊ
09. राधेश्याम पिता विनोद पोरवाल उम्र 32 साल निवासी गाडरीया थाना नाहरगढ
10. चंचल पिता रमेशचन्द्र गुप्ता उम्र 37 साल निवासी नई आबादी मन्दसौर
जप्त मश्रुका- 47,120 रु. नगदी व 52 ताश के पत्ते
उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक मोहन मालवीय, उपनिरीक्षक विकास गेहलोत, उपनिरीक्षक रामलाल दडींग, आर. 179 नवनीत उपाध्याय, प्र. आर. 139 मनोहर मसानिया, आर. 416 अनिल शर्मा, आर.519 इन्द्रजितसिंह, आर. 17 नरेन्द्रसिंह, आर.397 राहुलसिंह, आर.378 नन्दकिशोर वर्मा आर.839 मनिष पाटीदार, आर. 832 राहुल सियार, आर. 705 लखन धनगर, आर. 70 अरविन्द सुरावत, सेनिक 1003 नरेन्द्रसिंह का विशेष योगदान रहा।



