गरोठमंदसौर जिला
अमृत की दो बूंद जीवन का उत्सव हर बच्चे की मुस्कान में भारत का भविष्य

अमृत की दो बूंद जीवन का उत्सव हर बच्चे की मुस्कान में भारत का भविष्य
गरोठ। पोलियो अभियान के तहत सभी जगह शासकीय अस्पताल गरोठ में अमृत की दो बूंद पोलियो दवाई जीरो से लेकर 5 वर्ष के बच्चों को पिलाई गई।
हर बच्चे को पोलियों की दो बूंद दवाई पिलाना है भारत को पोलियो मुक्त देश बनाना है आज इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता अशोक पहलवान ने अपनी पोती को दो बूंद पोलियो दवाई पिलवाई इस अवसर पर सुंदर परमार एवं गरोठ भानपुरा क्षेत्र विधायक महोदय परिवार से श्रीरघुनाथ सिंह सिसोदिया ने भी पोलियो मुक्त अभियान सफल बनाने में बढ़कर हिस्सा लिया