बरखेडा गंगासा माताजी मंदिर पर विशाल, भव्य भंडारे का आयोजन सम्पन्न

हजारो भक्तो ने की महाप्रसादी ग्रहण

खड़ावदा निप्र-गरोठ के गांव बरखेड़ा गंगासा में 29 में विशाल भंडारे का आयोजन प्रतिवर्ष अनुसार दूधाखेड़ी माताजी मंदिर पर किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए भंडारे का मां दुधाखेड़ी की आरती कर ग्राम वासियों ने शुभारंभ कन्या पूजन कर 8:00 प्रारंभ हुआजो शाम तक चला साथ ही एक मिनी मेले का आयोजन भी किया गया जिसमें बच्चों के खेलने कूदने के लिए कई साधन व घर के छोटे-मोटे सामान की दुकान भी लगाई गई मंदसौर जिले से 95 किलोमीटर दूरी पर व गरोठ से 8 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम बरखेड़ा गंगासा में सुबह 8बजे से कन्या पूजन कर भंडारे का शुभारंभ हुआमां दुधाखेड़ी के दरबार में भंडारे का आयोजन रखा गया है मां की असीम कृपा से यहां हर लकवा रोगी पीड़ित ठीक हो जाते हैं मां के दरबार से कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं जाता , माता रानी के भक्त यहां के भंडारे को बड़ा उत्सव त्यौहार के रूप में मनाते हैं क्योंकि इस दिन गांव में सभी कामकाज कृषि कार्य व्यवसाय सभी बंद रखते हैं इस दिन गांव में किसी के घर चूल्हा नहीं चलता है किसी के अगर भोजन नहीं बनता,गरोठ क्षेत्र के आसपास से कई गांव के लोग इस भंडारे में सम्मिलित होते हैं और भोजन प्रसादी ग्रहण करते हैं गांव के सभी नागरिक ने
सुबह से लेकर शाम तक विशाल भंडारे में अपनी अपनी सेवाएं देते है भंडारा समिति कुछ सदस्य गरोठ ,साठखेड़ा, खड़ावदा जाने वाली बसों को रोककर यात्रियों को भोजन प्रसादी ग्रहण करने के लिए आग्रह करते हैं सभी यात्री मां के दर्शन कर भोजन प्रसादी ग्रहण करने के पश्चात मां के दरबार से आगे की यात्रा प्रारंभ करते हैंग्राम वासियों व आसपास के धर्म प्रेमी बंधुओ के सहयोग से पिछले 28 वर्षों से निरंतर अश्विन नवरात्रि के पश्चात शरद पूर्णिमा को विशाल भंडारे का आयोजन होता आ रहा है इस वर्ष सफलता का 29 वा विशाल भंडारा आयोजित हुआ मां के दरबार में कार्यकर्ताओं द्वारा सुबह 5 बजे से 12 भट्टीयों पर 72 रसोइयों ने मां का भोजन प्रसाद बनाकर शाम को 6 बजे तक निरंतर मां का प्रसाद रूपी भोजन बनाकर भक्तों तक पहुंचाया गया मां के दरबार में सुबह से लेकर शाम तक लगभग 40 हजार श्रद्धालुओ ने मां के दर्शन कर भोजन प्रसाद ग्रहण कियाआपको बता दे कि यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से गरोठ थाना से पुलिस प्रशासन भी उपस्थित रहे