सीतामऊ कि कई कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव, रहवासी होते परेशान

सीतामऊ कि कई कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव, रहवासी होते परेशान
सीतामऊ। नगर में विगत 10 सालों में कई नई कॉलोनियों का निर्माण हुआ है। कालोनाइजर द्वारा बनाई गई कालोनीयों में आम जनता को आधुनिक सुविधाओं का सपने दिखाकर प्लॉट और मकान बेच दिए गए। लेकिन हकीकत यह है कि इनमें ज्यादातर कॉलोनियों में आज भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। कुछ कॉलोनाइजर ने नगर परिषद को कॉलोनी हैंडओवर करने के बाद पीछे मुडकर भी नहीं देखा कि उनके द्वारा बसाई गई कॉलोनी के हाल कितने बेहाल है। कॉलोनी में कई लोगों ने अपनी जिंदगी भर की कमाई पूंजी, पेंशन, लोन आदि मिलाकर मकान खरीदे लेकिन अब मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं जिनकी सुनवाई करने को कोई तैयार नहीं है। नगर में पुलिस थाने के पीछे बनी सिद्धि विनायक कॉलोनी, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी, सिद्धि विनायक एक्सटेंशन, तिरुपति विहार कॉलोनी में कई जगह सडक उखड़ चुकी है एवं बड़े बड़े गड्ढे हो चुके है। पीने के पानी के लिए लोगों को पूरे साल टैंकर मंगवाना पड़ता है क्योंकि पेयजल के लिए पानी की टंकी नहीं है। जिन कालोनियों में पानी की टंकी है वहां सडकों पर बारिश के पानी की ड्रेनेज सुविधा नहीं है। यही हाल बोहरा कॉलोनी, पटवारी कॉलोनी, कोटेश्वर कॉलोनी ओर श्याम विहार कॉलोनी के भी है।
नागरिकों ने बताया कि कॉलोनी में कई जगह सडक उखड़ चुकी है एवं कीचड़ पसरा है।कॉलोनाइजर द्वारा सुविधाएं सिर्फ नक्शे में दर्शाई गई है जबकि धरातल पर सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। कॉलोनाइजर द्वारा बनाए गए बगीचे उजाड़ हो चुके है। कई बार कॉलोनाइजर को शिकायत की लेकिन कॉलोनाइजर का कहना है कॉलोनी नगर परिषद को हैंडओवर कर दी गई है अब नगर परिषद की जिम्मेदारी है। मूलभूत सुविधाओं के लिए कालोनीवासियों ने सीएम हेल्पलाइन का सहारा लिया लेकिन फिर भी समस्या जस की तस बनी हुई है।
इस मामले में नगर परिषद सीएमओ जीवनराय माथुर से संपर्क करने पर संपर्क नहीं हो सका।