मंदसौरमध्यप्रदेश

उज्जैन, मन्दसौर, नीमच, शाजापुर में होगा बॉडीबिल्डिंग का महाकुंभ 

शाजापुर में डिवीजन बॉडीबिल्डिंग एसोसिशन की बैठक सम्पन्न 
बॉडीबिल्डिंग प्रतिस्पर्धा में हमारा पूर्ण सहयोग होगा –  श्री अरुण भीमावद विधायक भाजपा 
मन्दसौर । शाजापुर में डिवीजन बॉडीबिल्डिंग एसोसिशन द्वारा संभाग से जुड़े जिलों में वर्ष 2025 -26 में होने वाले बॉडीबिल्डिंग खेल आयोजन व अन्य गतिविधियों को लेकर एक बैठक राज्य शरीर सौष्ठव संस्था के चेयरमैन श्री प्रेमसिंह जी यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेंद्र सिंह जी कुशवाह  की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
डिवीजन बॉडीबिल्डिंग एसोसिशन के महासचिव शैलेन्द्र सिसोदिया ने बताया  कि संभाग के नीमच , मन्दसौर , रतलाम , उज्जैन ,शाजापुर , शुजालपुर, देवास , आगर  से  खेल संस्था के पदाधिकारी ओर सदस्यगण इस बैठक में उपस्थित थे । सभी जिलों में जिला स्तरीय बॉडीबिल्डिंग खेल आयोजन प्रति वर्ष होने के साथ शाजापुर में इस वर्ष जिला स्तरीय ओर संभाग स्तरीय खेल आयोजन करवाने की सहमति दी गई वही नीमच ओर मन्दसौर जिले में मिस्टर एमपी बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप का आयोजन नवम्बर ओर फरवरी माह में तय किया गया । उज्जैन कार्तिक मेले में वेस्टर्न इंडिया बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप  होने की जानकारी भी सभी को दी गई ।
अतिथियों का किया स्वागत अभिनन्दन- डिवीजन बॉडीबिल्डिंग एसोसिशन द्वारा कार्यकम के मुख्य अथितिजन राज्य शरीर सौष्ठव संस्था के चेयरमैन श्री प्रेमसिंह जी यादव , प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेंद्र सिंह जी कुशवाह , राज्य शरीर सौष्ठव संस्था के उपाध्यक्ष श्री गजेंद्र मेहता जी ,अरुण जी  भीमावद (विधायक शाजापुर), रामवीर सिंह सिकरवार (कांग्रेस प्रदेश सचिव ) मनीष जी सिसोदिया (जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष शाजापुर )नरेश कप्तान (एआईसीसी मेंबर) श्याम रावत (युवा उद्योगपति) आशीष नागर (नगर अध्यक्ष भाजपा) इरशाद खान (ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शाजापुर)का फूल माला व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत अभिनन्दन किया गया । वही उपस्थित अथितिजन द्वारा संभाग के अध्यक्ष मकबूल वारसी(शाजापुर) ,  महासचिव श्री शैलेन्द्र सिसौदिया(मन्दसौर) , कोषाध्यक्ष श्री अर्जुन पंडित(नीमच) , शाजापुर जिलाध्यक्ष श्री कमल जी सूर्यवँशी ,जीशान खान सहित  सभी
जिलों से आये सदस्य और पदाधिकारियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।
श्री प्रेमसिंह जी यादव ने कहा कि अर्थ व्यवस्था के अभाव में सन 1972 में  स्वयं हैदराबाद बॉडीबिल्डिंग खेलने गए थे । उस समय सुविधाओ का बहुत अभाव था । लेकिन आज नई युवा पीढ़ी को बेहतर मंच ओर सभी व्यवस्थायें उपलब्ध करवाने का प्रयास हमारी ओर से किया जा रहा है ।
प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेंद्र सिंह जी कुशवाह ने कहा कि बॉडीबिल्डर राष्ट्रीय और प्रदेश इकाई के नियमानुसार खेल आयोजन में भागीदारी करे , खेल भावना से खेले , इस वर्ष प्रदेश भर में आप सभी के लिए खूब प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है आप अपनी तैयारी रखे ।
शाजापुर विधायक श्री अरुण जी भीमावद ने कहा कि शाजापुर बॉडीबिल्डिंग जिला इकाई खेल आयोजन को लेकर उचाईयों को छु रहा है ।आपकी यह संस्था सभी को अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रेरित कर रही है । यहां बॉडीबिल्डिंग आयोजन को लेकर बेहतर मंच की तैयारी करें , निच्छित रूप से उसमे हमारा पूर्ण सहयोग रहेगा ।
कांग्रेस प्रदेश सचिव श्री रामवीर सिंह सिकरवार ने कहा कि शाजापुर जिला बॉडीबिल्डिंग संस्था क्षेत्र में सभी को खेल के माध्यम से जोड़ने का काम कर रही है ।
यहां एक बड़े स्तर पर खेल आयोजन हो उसमे हमारी ओर से पूर्ण भागीदारी रहेगी ।साथ ही सभी को अपनी ओर से बधाई संदेश भी दिया ।
डिवीजन एसोसिशन के अध्यक्ष मकबूल वारसी ने सभी अथितिजन का परिचय करवाया व जिला अध्यक्ष कमल सूर्यवंशी द्वारा खेल गतिविधियों को लेकर अपनी बात सभी के समक्ष रखी ।
संभाग से इन प्रतिनिधियों ने दी अपनी उपस्थिति
डिवीजन बॉडीबिल्डिंग एसोसिशन की वार्षिक प्रथम बैठक में मन्दसौर से शैलेन्द्र सिसौदिया , लोकेश भार्गव, नीमच से अर्जुन पंडित, मेहबूब खान,लखमिंदर सिंह,  उज्जैन से अमित कनोजिया , अनिल चह्वाण, नागदा से संजय सुजानिया , रतलाम से राजकुमार शिंदे , आगर से अनिल खमोरा, आशीष परमार, शुभम मित्तल, शाजापुर से मकबूल वारसी, कमल सूर्यवँशी सहित कई जन उपस्तिथ थे ।
डिवीजन बॉडीबिल्डिंग एसोसिशन की इस विशेष बैठक का संचालन संभाग महासचिव शैलेन्द्र सिसोदिया ने किया व कार्यक्रम का आभार संभाग कोषाध्यक्ष श्री अर्जुन पंडित द्वारा माना गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}