मंदसौरमध्यप्रदेश
मौसम की परवाह किए बगैर शिवना योद्धा निरंतर कर रहे हे श्रमदान

विधायक विपिन जैन के नेतृत्व में शिवना शुद्धिकरण अभियान के 65 वें दिन भी चला स्वच्छता अभियान, निकाली एक ट्राली कचरा

। इस अवसर पर विधायक श्री विपिन जैन ने कहा कि आज शिवना स्वच्छता अभियान का 65 वा दिन है और इस स्वच्छता अभियान में निरंतर योगदान देने वाले लोगों का इस अभियान से आत्मिक लगाव हो जाने से ग्रीष्म ऋतु में पढ़ने वाली भयंकर गर्मी में भी लोगों ने उत्साह पूर्वक इस अभियान में भाग लेकर सफल बनाया वही वर्षा ऋतु में भी लगातार बारिश होने पर भी शिवना योद्धाओं का उत्साह कम नहीं हुआ और निरंतर इस अभियान में आए। विधायक श्री जेन आगे कहा कि अब शरद ऋतु की शुरुआत हो चुकी हे सुबह सुबह हल्की ठंड लगने लगी हे पर प्रति रविवार को सुबह 7 बजे शिवना तट पर कई समाज सेवी,महिलाए,ग्रामीण जन उत्साह के साथ श्रमदान करने निरंतर आ रहे हैं । विधायक श्री जैन ने आम आदमी से अपील की है कि कि नदी में प्लास्टिक कचरा व अन्य चीजें
ना डाले साथ ही इस अभियान से जुड़े लोगों की मदद से एक अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया जाएगा और हम एक दिन शिवना नदी को प्रदूषण मुक्त करने में सफल होंगे ।
शिवना शुद्धिकरण अभियान के 65वे दिन श्रमदान करने वालों में सर्वश्री विधायक विपिन जैन समाज सेवियों में रमेश सोनी,घनश्याम भावसार,नमन पालीवाल,विजय आनंद,राकेश जेन पिंटू,महेश व्यास,उर्मिला तोमर,चंद्रकला भावसार,प्रीति छाबड़ा धमनार गांव से
सोहनलाल धाकड़ अमलावद गांव से कैलाश कुमावत,इंद्रेश कुमावत भगत,रमेश धनगर, महिला नेत्रीयों में इष्टा भचावत,सोनाली जैन,अनीता भदोरिया,प्रमिला पंवार, वर्षा धोसरिया,कांग्रेसजन मे सर्वश्री तरुण खींची,राजनारायण लाड़,विकास दशोरा,
राजेश सोलंकी,योगेश जोशी,रमेश सिंगार,अजय सोनी,राजेश खींची,अकरम खान,रमेश कुमावत,दुर्गेश चंदेल,पंकज रैकवार,मोहनलाल ग्वाला,नितनेश बसेर,राकेश सेन,ऋषिराज लाड,गोपाल बंजारा,राजा बाबू आदि श्रमदान में उपस्थित रहे ।