राष्ट्रीय विद्यालय प्रबन्धक संघ गोरखपुर ने प्रबन्धकों के प्रशिक्षण कार्यशाला का किया आयोजन

राष्ट्रीय विद्यालय प्रबन्धक संघ गोरखपुर ने प्रबन्धकों के प्रशिक्षण कार्यशाला का किया आयोजन
गोरखपुर पीपीगंज राष्ट्रीय विद्यालय प्रबन्धक संघ गोरखपुर ने भरोहिया ब्लाक के जीवन ज्योति इन्टरमीडिएट कालेज कल्यानपुर पीपीगंज में प्रबन्धकों के प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। एक एक बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया। और पदाधिकारियों के दायित्वों के प्रति जागरूक किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष डा गोस्वामी गौरव भारती ने पदाधिकारियों के दायित्वों को समझाते हुए उनको सचेत रहने और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ने और संगठन मजबूती के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षक विवेक श्रीवास्तव और राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने उपस्थित सभी प्रबन्धकों को उचित मार्गदर्शन के साथ प्रशिक्षण दिया। अन्त में जिलाध्यक्ष गणेश प्रसाद शर्मा ने सभी प्रबन्धकों को धन्यवाद देते हुए सभी को पूरी ऊर्जा के साथ एक जुट होकर संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए आहृवान किया। कार्यक्रम के आयोजक कन्हैया लाल जायसवाल ने सभी आगन्तुकों का स्वागत किया। और मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह, प्रदेश महामंत्री डा विनीत मिश्रा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य परमहंस सिंह, समीक्षा प्रभारी अरुण कुमार रावत, जिला महामंत्री शिवांश त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष अनवर अली, जिला उपाध्यक्ष गुनागर, नीतू सिंह, विवेक पाण्डेय, भरोहिया ब्लाक अध्यक्ष डा सुनीता सिंह, ब्लाक अध्यक्ष कैम्पियरगंज धनपत विश्वकर्मा, ब्लाक अध्यक्ष जंगल कौड़िया जितेन्द्र कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में प्रबन्धक मौजूद रहे।



