नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 03 अक्टूबर 2025 शुक्रवार

////////////////////////////////////////

पुलिस लाइन नीमच में मुख्य अतिथि

सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर विधायकगणों ने किया शस्त्र पूजन

नीमच 2 अक्टूबर 2025 जिला मुख्यालय नीमच की कनावटी स्थित पुलिस लाईन में दशहरा का पर्व उत्साह और पारंपरिक तरीके के साथ मनाया गया। दशहरे के अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिंह चौहान, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, नपा अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा, श्रीमती वंदना खंडेलवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। शस्त्र पूजन कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ स्थानीय गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।

इस मौके राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर ,विधायक श्री सखलेचा, एवं श्री परिहार ,जिला पंचायत अध्यक्ष श्री चौहान कलेक्टर एवं एसपी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से शस्त्रों की पूजा की।

उल्लेखनीय है, कि विजयदशमी पर शस्त्र पूजन की यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और दशहरे पर शस्त्र पूजन का विशेष महत्व है।

प्रारंभ में पुलिस अधीक्षक श्री जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया रक्षित निरीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं पुलिस अधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव व अन्य अधिकारी पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

=============

मनासा थाने में विधायक श्री मारू एवं अधिकारियों ने किया शस्त्र पूजन

नीमच 2 अक्टूबर 2025 जिले के पुलिस थाना मनासा में दशहरा का पर्व बड़े ही उत्साह और पारंपरिक ढंग से मनाया गया। दशहरे के अवसर पर शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

इस मौके पर मनासा विधायक श्री अनिरुद्ध माधव मारू मुख्य अतिथि के रूप में पर उपस्थित थे। एसडीएम सुश्री किरण आंजना, एसडीओपी सुश्री सावेरा अंसारी, नगर परिषद अध्यक्ष, और थाना प्रभारी श्री शिव रघुवंशी ने भी शस्त्र पूजन किया वैदिक मंत्रोच्चार उ के साथ सभी ने विधि-विधान से शस्त्रों की पूजा की।

थाना प्रभारी शिव रघुवंशी ने बताया कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और दशहरे पर शस्त्र पूजन का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा, कि पुलिस के लिए उनके शस्त्र सिर्फ हथियार नहीं, बल्कि न्याय और सुरक्षा के प्रतीक हैं। उन्होंने सभी को दशहरे की शुभकामनाएं दीं और समाज में शांति और सौहार्द बनाए रखने का संकल्प दोहराया।

=================

जिला प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास की पहल

कलेक्‍टर एवं नपाध्‍यक्ष ने किया नीमच में शतरंज प्रशिक्षण हाल का शुभारंभ

नीमच 02 अक्‍टूबर 2025, जिला प्रशासन नीमच द्वारा कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले के छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास की अभिनव पहल की गई है। जिला शतरंज संघ एवं जिला प्रशासन के संयुक्‍त तत्‍वाधान में जिला मुख्‍यालय नीमच के टाउन हाल में विद्यार्थियों,खिलाडियों की सुविधा के लिए शतरंज प्रशिक्षण हाल का शुभारंभ गुरूवार को कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपड़ा द्वारा फीती काटकर किया गया है।

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने अपने उदबोधन में कहा, कि खेल के माध्‍यम से छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला शतरंज संघ के सहयोग से पूर्व में सभी शासकीय विद्यालयों में शतरंज प्रतियोगिताएं विभिन्‍न वर्गो में आयोजित की गई थी। जिला स्‍तरीय प्रतियोगिता में 170 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया था। उन्‍होने खिलाडियों को आव्‍हान किया कि वे शतरंज प्रशिक्षण प्राप्‍त कर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर, राज्‍य एवं राष्‍ट्रीय स्‍तर पर अपना नाम रौशन करेंगे। कार्यक्रम को नपअध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि जिले में शतरंज खेल के विकास के लिए हर सम्‍भव सहायोग एवं सुविधाए न.पा. की और से उपलब्‍ध कराई जाएगी। जिला शतरंज संघ के अध्‍यक्ष श्री गर्ग ने कहा कि टाउन हाल में प्रशिक्षण केन्‍द्र का शुभारभ हो जाने से शतरंज खिलाडि़यों को सुविधा मिलेगी। प्रारंभ में शनिवार व रविवार को शतरंज सिखाई जायगी। बाद में रोजाना शतरंज प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्‍होने अधिकाधिक बच्‍चों से शतरंज के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नि:शुल्‍क शामिल होने का आव्‍हान किया ।.

प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्‍जवलित कर, कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तदपश्‍चात अतिथियों का स्‍वागत किया गया। इस मौके, सर्वश्री विजय रतन गर्ग, नन्‍दकिशोर जोशी, संतोष कोटवानी, आशीष भंडारी , नितिन साहू, भावेश सिहल, अरूण विश्‍वास, गिरीराज विशनोई, जगदीश बागडिया,मनीष कुमावत,त्रिलोकसिंह लोधा एवं दिनेश श्रीवास्‍तव सहित छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे।

==============

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतिम दिवस वन स्टॉप सेंटर नीमच में की गई साफ-सफाई

नीमच 02 अक्‍टूबर 2025, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत अंतिम दिवस गुरूवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर(सखी)नीमच में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा,जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव एवं महिला बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या के मार्गदर्शन में वन स्टॉप सेंटर के परिसर में स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत सफाई कार्य किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या ने बताया कि स्वच्छता से ही स्वस्थता है। हम सभी स्वच्छता के प्रति जागरूक हो।

इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर प्रभारी प्रशासक श्रीमती श्वेता जैन,सेंटर एडमिनिस्ट्रेटर श्रीमती चंदा सालवी, सुश्री पूजा मिश्रा,श्रीमती रीना पाठक,महिला एएसआई श्रीमती अनीता मसार,महिला हेड कांस्टेबल श्रीमती कृष्णा गायरी, बहुउद्देशीय कार्यकर्ता श्रीमती चंदा नागर तथा सुरक्षा कर्मी श्रीमती मानकुंवर आदि उपस्थित थे।

=============

डी.एम.द्वारा अस्‍थाई आतिशबाजी लायसेंस के सम्‍बंध में निर्देश जारी

आतिशबाजी विक्रय लायसेंस के लिए 6 अक्‍टूबर तक किए जा सकेंगे आनलाईन आवेदन

नीमच 02 अक्‍टूबर 2025, जिला दण्‍डाधिकारी नीमच श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा इस वर्ष भी आगामी दीपावली पर्व पर नीमच शहर एवं जिले के अन्य अनुभागों में आतिशबाजी विक्रय के संबंध में निर्देश जारी किए गये है इस संबंध में जारी आदेशानुसार सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी पेट्रोलियम तथा विस्फोटक सुरक्षा संगठन, भोपाल के निर्देशों का कड़ाई से पालन करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। अस्थाई फटाका अनुज्ञप्तिधारी अपनी अनुज्ञप्ति के नवीनीकरण के लिए आवेदन पत्र 6 अक्‍टूबर 2025 तक संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे। अंनुज्ञप्ति नवीनीकरण हेतु आवेदक को एमपी ई सर्विस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर,शासन द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।

इस वर्ष आतिशबाजी के अस्थाई अनुज्ञप्तिधारियों के पटाखा विकय अनुज्ञप्तियां 16 से 23 अक्‍टूबर 2025 तक नवीनीकृत की जाएगी। अनुविभागीय दण्डाधिकारी अपने-अपने अनुभाग में पूर्व प्रचलित एवं वैध लायसेंस का नवीनीकरण करने हेतु अधिकृत होंगे तथा अधिनियम का पूर्णतः पालन किया जाना अनिवार्य होगा।

नीमच शहर हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी नीमच, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद, नगर पुलिस अधीक्षक नीमच तथा कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग द्वारा अस्थाई दुकान हेतु सुरक्षित स्थान का चयन कर कलेक्‍टर कार्यालय से ले-आउट स्वीकृत कराने की कार्यवाही की जावेगी। आतिशबाजी की अस्थायी दुकानें लगाने के लिए सुरक्षित स्थान का चयन संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) तथा अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। अस्थाई फटाखा दुकान हेतु चयनित स्थान आबादी क्षेत्र से दूर शहर/नगर से बाहर और सुरक्षित स्थानों पर होने चाहिए। धार्मिक स्थल, अस्पताल, स्कूल एवं किसी भी प्रतिबंधित स्थल के नजदीक फटाका दुकाने नहीं लगाई जाएगी। स्वीकृत ले-आउट अनुसार दुकान आवंटन का कार्य आवश्यक प्रक्रिया निर्धारित संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं संबंधित नगरीय निकाय द्वारा किया जावेगा। आतिशबाजी के अस्थाई भण्डारण एवं विक्रय हेतु तैयार शेड (दुकानों) की आपसी दूरी कम से कम 3 मीटर होंगी तथा दुकाने अग्निरोधी सामग्री / लोहे की चद्दरों से निर्मित की जावेगी। आतिशबाजी भण्डारण विक्रय हेतु निर्मित शेड (दुकानो) एक दूसरे के आमने-सामने नहीं होगे। आतिशबाजी विक्रय हेतु तैयार शेड में अथवा शेडों की सुरक्षा हेतु निर्धारित दुकानों की आपसी 3 मीटर की दूरी में तेल से जलने वाले लेंपो, गैर लैंपो या खुली बत्तियों या कपड़े का उपयोग नहीं किया जावेगा। शेड में प्रकाश व्यवस्था सुरक्षित तकनीकी मापदण्ड आपरेटिंग सिस्टम, पूर्णतः सुरक्षित होना चाहिए।

विक्रय स्थल पर आतिशबाजी के प्रदर्शन की अनुमति नहीं रहेगी। प्रत्येक लायसेंसधारी द्वारा दुकान के सामने अग्नि सुरक्षा हेतु बालू एवं पानी से भरी बाल्टियां व अन्य अग्निरोधी उपकरण रखें जायेंगे। आतिशबाजी के विक्रय हेतु निर्धारित परिसर में 24 घण्टे फायर बिग्रेड की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी।आतिशबाजी अग्निरोधी सामग्री से बने शेड में ही रखी जाएगी और इस तरह सुरक्षित होगी कि कोई अप्राधिकृत व्यक्ति उस तक न पहुंच सकें। कोई भी थोक या खेरची लायसेंसी शहरी/ आबादी क्षेत्र में आतिशबाजी का विकय नहीं करेगा। इस दौरान अग्नि दुर्घटना से बचाव के सभी उपाय सुनिश्चित करना होगा। थोक विक्रेता फुटकर विक्रेता को उनका लायसेंस देखकर ही आतिशबाजी विक्रय करेंगे। संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी / अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) / सी.एस.पी. सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी स्थिति में शहर के मध्य / आबांदी क्षेत्र में आतिशबाजी का विक्रय / भण्डारण न किया जायें। निर्धारित स्थान से अन्य स्थान अर्थात शहरी क्षेत्र में कोई व्यक्ति अनाधिकृत रूप से आतिशबाजी का विक्रय करता पाया जाता है तो संबंधित थाना प्रभारी द्वारा उसके विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जावेगी। विद्युत विभाग द्वारा, भी किसी प्रकार की विपरित एवं ईमरजेंसी की स्थिति से निपटने हेतु पर्याप्त सुरक्षा उपकरण, स्टॉफ आदि की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित की जावेंगी। पर्व के दौरान संवेदनशीलता एवं सजगता बरतने हेतु सर्व सम्बंधित स्थानों पर निरंतर पुलिस बल और कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपलब्धता सुनिश्चित की जावेगी। उक्त पर्व के दौरान सूचनाओं के आदान प्रदान, विभिन्न विभागों के बीच समन्वय और अन्य आवश्यक कार्यवाहियों हेतु तहसील कार्यालयों और नगरीय निकायों में 24 घण्टे संचालित रहने वाला कण्ट्रोल रूम स्थापित कर कण्ट्रोल रूम के नम्बर की जानकारी पुलिस अधीक्षक नीमच और अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी नीमच को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है।

=============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}