समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 03 अक्टूबर 2025 शुक्रवार

//////////////////////////////////
सांसद श्री गुप्ता ने विजयदशमी पर्व पर पुलिस लाइन में किया शस्त्र पूजन
मंदसौर 2 अक्टूबर 2025/ विजयदशमी के पावन पर्व पर पुलिस लाइन, मंदसौर में पारंपरिक शस्त्र पूजन कार्यक्रम हर्ष-उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने शस्त्र पूजन कर प्रदेश की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत को नमन किया।
शस्त्र पूजन कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीना, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गोस्वामी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
=======
पिपलिया मंडी मंडल भाजपा पदाधिकारी ने किया पथ संचलन का भव्य स्वागत
पिपलिया मंडी में निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन पर्व पर स्वयं सेवकों ने दिखाया अनुशासन पिपलिया मंडी मंडल अध्यक्ष राकेश पाटीदार पूर्व जिला अध्यक्ष मानसिंह माछोपुरिया किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष देवीलाल गुर्जर व सभी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी ने पथ संचलन का फूलों से किया भव्य स्वागत
9 अक्टूबर को नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश जी विजयवर्गी शामगढ़ में
शामगढ़-नगरीय प्रशासन मंत्री बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर श्री कैलाश विजयवर्गीय जी शामगढ़ में 9 अक्टूबर को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण अवसर पर पधारेंगे
ज्ञात हो की 2023 में चुनाव प्रचार के दौरान श्री कैलाश विजयवर्गीय शामगढ़ पधारे थेभारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने कैलाश दादा का आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया थाइस बार भी भारी संख्या श्री कैलाश जी विजयवर्गी की आम सभा के दौरान देखी जाएगी
जानकारी नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने देते हुए बताया की नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश जी शामगढ़ में 9 अक्टूबर को पधारेंगे एक बड़ी आम सभा शामगढ़ में रहेगी
=============
सीतामऊ पुलिस थाने में हुई शस्त्र पूजा
सीतामऊ-विजयादशमी के अवसर पर पुलिस थाना परिसर सीतामऊ में एसडीओपी दिनेश प्रजापति एवं टी आई मोहन मालवीय ने शस्त्र पूजा की इसके पश्चात सीतामऊ पुलिस थाना को शासन द्वारा मिले नवीन 112 डायल वाहनों का भी पूजन किया गया इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों सहित सीतामऊ पुलिस थाना बल का स्टाफ मौजूद रहा |
========
सोयाबीन फसल नुकसान हेतु मुआवजा राशि वितरण के लिए सभी तहसीलों में तैयारियां जोरों पर
सभी एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी कर रहे हैं पूरी तैयारी
मंदसौर 2 अक्टूबर 2025/ प्राकृतिक आपदाओं, कीट व्याधि, ओलावृष्टि, अतिवृष्टि एवं अन्य कारणों से किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं। प्रभावित किसानों को राहत प्रदान करने हेतु सोयाबीन फसल नुकसान पर मुआवजा राशि वितरण की तैयारी सभी तहसीलों में जोरों पर चल रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल दिनांक 3 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे सिंगल क्लिक से सीधे किसानों के खातों में मुआवजा राशि अंतरित करेंगे। इस संबंध में जिला स्तरीय कार्यक्रम मंदसौर एनआईसी कक्ष में आयोजित होगा। इस अवसर पर जिले के सभी प्रभावित किसानों को राहत राशि समय पर प्राप्त हो सके, इसके लिए प्रशासन द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
सभी तहसीलों में एसडीएम, तहसीलदार एवं पटवारी लगातार सक्रिय हैं। सभी तहसीलों में लगातार कार्य चल रहा है। कोषालय के माध्यम से बिल बनाने का कार्य निरंतर जारी है, जिसके लिए विशेष टीम गठित की गई है। वहीं, पटवारी अपने-अपने क्षेत्र के प्रकरण तैयार कर पूर्ण कर रहे हैं।
जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि सभी पात्र किसानों को शीघ्रतम समय में मुआवजा राशि का लाभ मिले और वे राहत महसूस कर सकें।
==============
गांव-गांव आयोजित ग्राम सभाओं में दी गई भावांतर योजना की जानकारी
मंदसौर 2 अक्टूबर 2025/ गांधी जयंती के अवसर पर मंदसौर जिले के प्रत्येक गांव में ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। मध्यप्रदेश शासन द्वारा लागू की गई सोयाबीन भावांतर भुगतान योजना की विस्तृत जानकारी भी दी गई। योजना से जुड़े प्रश्नों का समाधान मौके पर किया गया। ग्राम सभाओं में अधिकारियों ने गूगल लिंक के माध्यम से ग्रामीणों को संबोधित किया और योजना की विशेषताओं की जानकारी दी। मुख्यमंत्री द्वारा किसानों को दिया गया संदेश भी लिंक के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।
जिले में भावांतर भुगतान योजना के पंजीयन हेतु 68 केंद्र स्थापित किए गए हैं, इसके साथ ही किसान ग्राहक सेवा केन्द्र, एमपी ऑनलाइन, कियोस्क, एमपी किसान ऐप, ई उपार्जन पोर्टल से किसान 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक सतत रूप से पंजीयन करा सकते हैं।
सोयाबीन की खरीदी जिले की मंडियों में 24 अक्टूबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक शासन द्वारा निर्धारित FAQ मानकों के आधार पर की जाएगी। प्रत्येक 15 दिनों में मंडियों के मॉडल रेट के आधार पर किसानों के आधार लिंक्ड बैंक खातों में भावांतर की राशि सीधे जमा की जाएगी।
योजना की निगरानी हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी तथा उप संचालक कृषि को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही, मंडियों एवं अन्य स्तरों पर अधिकारियों की तैनाती भी की गई है।
==========
प्राकृतिक आपदा, पीला मोजेक, अतिवृष्टि आदि से प्रभावित किसानों को मिलेगी राहत राशि
मुख्यमंत्री 3 अक्टूबर प्रातः 11 बजे सिंगल क्लिक से करेंगे राहत राशि वितरण
जिला स्तरीय कार्यक्रम मंदसौर एनआईसी कक्ष में होगा आयोजित
मंदसौर 2 अक्टूबर 2025/ जिले में मानसून काल 2025 के दौरान प्राकृतिक आपदाओं, कीट व्याधि, ओलावृष्टि, अतिवृष्टि एवं अन्य कारणों से किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं। प्रभावित किसानों को राहत पहुंचाने हेतु मुख्यमंत्रीडॉ मोहन यादव द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से राहत राशि का वितरण किया जाएगा।
यह कार्यक्रम आगामी 3 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे मुख्यमंत्री निवास, समस्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्षों के माध्यम से आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री सीधे किसानों से संवाद कर उन्हें राहत राशि प्रदान करेंगे। इस कार्यक्रम से जिले के साथ साथ प्रदेशभर के लाखों किसान लाभान्वित होंगे।
राहत राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में जमा होगी। जनप्रतिनिधियों एवं किसानों की उपस्थिति में यह वितरण कार्यक्रम संपन्न होगा।
प्रदेश सरकार का यह प्रयास है कि किसी भी प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसान को आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े तथा समय पर उन्हें सहायता उपलब्ध हो सके।
=================
अस्थाई आतिशबाजी पटाखा विक्रय लायसेंस हेतु आवेदन 6 अक्टूबर तक करें
मंदसौर 2 अक्टूबर 25 / अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा बताया गया कि पटाखा विक्रेताओं के आतिशबाजी लायसेंस हेतु ऑनलाईन आवेदन जमा करने की सुविधा प्रारंभ की गई है। दीपावली त्यौहार के अवसर पर अस्थाई आतिशबाजी लायसेंस के लिए 6 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाईन http://services.mp.gov.in पर आवेदन कर सकते है। जिले में दीपावली पर्व के दौरान आतिशबाजी के विक्रय के लिए अस्थाई आतिशबाजी लायसेंस हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। आतिशबाजी अनुज्ञप्तियों 15 दिवस की अवधि 9 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2025 तक के लिए प्रदाय की जावेगी।
विमुक्त वर्ग के युवा स्वरोजगार हेतु लिंक https://samast.mponline.gov.in/portal/ से ऑनलाइन आवेदन करें
मंदसौर 2 अक्टूबर 25/ विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु जनजाति विकास के सहायक संचालक द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु स्वरोजगार योजना अंतर्गत विमुक्त जाति वर्ग के 18 वर्ष से 55 वर्ष तक की आयु के बेरोजगार युवक/युवतियों को स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करने हेतु परियोजना ईकाई लागत सेवा एवं व्यवसाय हेतु 10 हजार रूपये से 1 लाख रूपये तक का ऋण बैंकों के माध्यम से वितरित किये जायेगें। जिस पर 25 प्रतिशत या 20 हजार रूपये अधिकतम एवं 6 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज अनुदान नियमित रूप से ऋण भुगतान (निर्धारित समय एवं राशि) की शर्त पर विभाग द्वारा दिया जायेगा।
आवेदन पत्र ऑनलाईन वेबसाईट https://samast.mponline.gov.in/portal/ पर भरे जा सकते है।
अधिक जानकारी हेतु कार्यालयीन समय में कार्यालय के दूरभाष नंबर 07422-299110 एवं मोबा. नंबर 6261565001 अथवा जिला कार्यालय कक्ष क्रमांक 315, सुशासन भवन, नवीन कलेक्टोरेट, द्वितीय तल, मंदसौर पर संपर्क कर सकते हैं।
=============