
ताल में ऐतिहासिक पंथ संचलन निकला–जगह -जगह नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया
ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में विजया दशमी के पावन पर्व पर स्थानीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में ऐतिहासिक पंथ संचलन निकाला। नागरिकों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वयं सेवकों का भव्य स्वागत किया।
पथ संचलन दशहरा मैदान से प्रारंभ होकर बस स्टैंड,अस्पताल रोड़,गोल्डी मेडिकोज,खारोल मोहल्ला,मुखर्जी चौराहा,सदर बाजार,नीम चौक,गौशाला रोड़,हवलदार चौक,पटवारी गली,छोटे माताजी,मंडावल दरवाजा,माली मंदिर गोपीनाथ मंदिर,. द्वारकाधीश चौक,मुखर्जी चौराहा,चंद्रशेखर आज़ाद मार्ग,अस्पताल रोड़, राणा प्रताप मार्ग,नीम चौक,आलोट नाका,से बस स्टैंड होते हुए
(अम्बे माता मंदिर परिसर ) दशहरा मैदान पर समापन हुआ। जहां वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।