सेन समाज रामपुरा तहसील युवाध्यक्ष बने अनिल नवीन परमार

सेन समाज रामपुरा तहसील युवाध्यक्ष बने अनिल नवीन परमार
रामपुरा – (समरथ सेन)जिला सेन समाज संगठन के त्रिवार्षिक चुनाव सेन समाज मंदिर, माँ नारायणी माताजी मंदिर परिसर, नीमच में सौहार्दपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुए।जिला चुनाव एवं समन्वय समिति द्वारा तय प्रक्रिया के अनुसार 26 सितम्बर को जिला अध्यक्ष, जिला युवा अध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष एवं तहसील युवा अध्यक्ष पद हेतु नामांकन दाखिल किए गए। इसके बाद 27 सितम्बर को फार्म वापसी की कार्यवाही सम्पन्न हुई, जिसके पश्चात समन्वय समिति की देखरेख में निर्वाचन सम्पन्न किया गया।इस चुनावी प्रक्रिया में जिला अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए। वहीं तहसील स्तर पर रामपुरा तहसील सेन समाज युवाध्यक्ष पद की कमान सर्वसम्मति से श्री अनिल नवीन परमार को सौंपी गई, सभी तहसीलों में युवा तहसील अध्यक्ष पद पर भी नवनियुक्त समाजसेवी युवाओं का चयन किया गया।श्री अनिल परमार अपने पूज्य पिता स्व. नवीन जी परमार के पदचिन्हों पर चलते हुए बचपन से ही समाज सेवा के कार्यों में अग्रसर रहे हैं। वे वर्तमान में श्री राम गौशाला, रामपुरा के अध्यक्ष के रूप में निष्ठापूर्वक गौ-सेवा और गौ-रक्षा के कार्य कर रहे हैं। समाज सेवा की उनकी निष्ठा और लगन को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। युवा तहसील अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होने पर समाजजनों ने नव पदाधिकारियों का स्वागत कर हार्दिक बधाई दी।तहसील अध्यक्ष पद हेतु नामांकन दाखिल नहीं होने के कारण इसकी घोषणा नहीं की गई ।इसकी घोषणा शीघ्र ही जिला सेन समाज अध्यक्ष सुखलाल सेन द्वारा समन्वय स्थापित कर की जाएगी । जाएगी