नौ दिवसीय मां कि आराधना का पर्व गरबा महोत्सव का समापन

नौ दिवसीय मां कि आराधना का पर्व गरबा महोत्सव का समापन
पिपल्या जोधा। नवरात्री का पावन पर्व ग्राम मे उत्साह उमंग जोश के साथ मनाया जा रहा है ग्राम पिपल्या जोधा के श्री चार भुजा नाथ मंदिर परिसर मे जय माँ भवानी गरबा मंडल समिति द्वारा प्रतिवर्षअनुसार इस वर्ष भी गरबा महोत्स का आयोजन किया गया था जिसका मंगलवार को समापन किया गया जय माँ भवानी गरबा मंडल समिति एवं ग्राम वासियों के सहयोग से पिपल्या जोधा में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि पर माँ नवदुर्गा की प्रतिमा की घट स्थापना कि गई, जहां माँ के नौ स्वरूपों की प्रतिदिन अलग-अलग आराधना की जा रही थी । सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा मां अम्बे की आरती कर आशीर्वाद लिया तत्पश्चात समिति के सदस्य गण एवं ग्राम वासियों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष शरद जैन, प्रहलाद डांगी मारसाब, भाजपा बूढ़ा मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा, जनपद प्रतिनिधि बापूलाल भाटी, दशरथ सोनी, रमेश बैरागी,पिपल्या जोधा, सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद सिंह कच्छावा का दुपट्टा भेट कर पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर जय माँ भवानी गरबा मंडल समिति के सदस्यगण सहित समस्त ग्रामीण जन उपस्थित थे।
=============



