महिला के छेड़छाड़ के आरोप पर भाजपा नेता ने एसपी से निष्पक्ष जांच की मांग की

महिला के छेड़छाड़ के आरोप पर भाजपा नेता ने एसपी से निष्पक्ष जांच की मांग की
सीतामऊ।मंदसौर जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र में एक महिला ने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष भगवतीलाल सुरावत पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए थे। महिला की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है, वहीं आरोपी नेता ने इसे पूरी तरह से झूठा और साजिश करार दिया है। सुरावत भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ एसपी विनोद कुमार मीणा से मिलने पहुंचे। उन्होंने ज्ञापन देते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। सुरावत का कहना है कि महिला अपराधी प्रवृत्ति की है और पहले भी कई लोगों पर झूठे केस दर्ज करवा चुकी है। बता दें कि एक दिन पहले महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई वी कि सुरावत ने उसके वाथरूम में घुसकर छेड़छाड़ की। उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।एफआईआर दर्ज होने के बाद भगवतीलाल सुरावत ने एक विडियो जारी कर अपने उपर लगें आरोपों को निराधार बताया उन्होंने कहा कि यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है सीमांकन करने कि प्रक्रिया चल रही है उससे भटकाने और मुझे बदनाम करने के लिए यह झुठा आरोप लगाया गया है। इसके बाद मंगलवार को भाजपा नेताओं के साथ सुरावत एसपी से मिले और निष्पक्ष जांच कि मांग की।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है।उनका कहना है कि महिला द्वारा झूठा मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस को निष्पक्ष जांच कर सच्चाई सामने लानी चाहिए।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीणा ने बताया कि एफआईआर महिला की शिकायत पर दर्ज की गई है। आरोपी ने भी कुछ दस्तावेज और वीडियो साक्ष्य प्रस्तुत किए हैं, जिसमें जमीन विवाद और सीमांकन की बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि सभी तथ्यों को विवेचना में शामिल किया जाएगा और मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी को चिह्नित किया जाएगा।



