कार्रवाईमंदसौर जिलामल्हारगढ़

मल्हारगढ पुलिस ने अंतर्राज्जीय चोर गिरोह की तीन महिलाएं व दो पुरुष को किया गिरफ्तार, 211000 रुपए की मशरूका जप्त

मल्हारगढ पुलिस ने अंतर्राज्जीय चोर गिरोह की तीन महिलाएं व दो पुरुष को किया गिरफ्तार, 211000 रुपए की मशरूका जप्त

मल्हारगढ़ । 28.09.25 को फरियादी तुषार पिता अर्जुन सोनी उम्र 21 साल निवासी सदर बाजार मल्हारगढ़ ने थाना मल्हारगढ पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी शिवम ज्वैलर्स की दुकान से तीन अज्ञात महिलाओं द्वारा 02 जोडी चांदी की पायजेब चोरी की गई जो थाना मल्हारगढ पर अपराध क्रमांक 252/2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर तत्काल विवेचना मे लिया जाकर तकनीकी साक्ष्य के आधार एवं मूखबीर सूचना पर आज दिनांक 29.09.25 को नीमच बाईपास जेतपुरा से आरोपीगण महिलाओं 01.प्रीति पति गोलु बागरी उम्र 20 साल निवासी बरजलिया थाना देवली जिला कोटा राजस्थान 02.प्रियंका पति धीरज बागरी उम्र 24 साल निवासी कल्याणपुरा थाना सेमलिया जिला कोटा राजस्थान 03.मीना पति सुरेन्द्र उर्फ सुनिल बागरी उम्र 20 साल निवासी दरबीजी थाना सुल्तानपुर जिला कोटा राजस्थान आरोपी 05.गोलु पिता घनश्याम बागरी उम्र 20 साल निवासी बरजलिया थाना देवली जिला कोटा राजस्थान 06.सुरेन्द्र उर्फ सुनिल पिता राजु उर्फ राजेन्द्र बागरी उम्र 20 साल निवासी दरबीजी थाना सुल्तानपुर जिला कोटा राजस्थान को अभिरक्षा मे लेकर कडाई से पुछताच की गई जो आरोपीगणो द्वारा 02 जोडी चांदी के पायजब चोरी करना स्वीकार किया जो आरोपीगणो से 02 जोडी चांदी के पायजब व घटना मे प्रयुक्त 02 मोटर सायकल जप्त कि गई व आरोपीयो ने थाना कोतवाली जिला मंदसौर के अपराध क्रमांक 506/25 धारा 305(a) बीएनएस मे चोरी गया कुल 04 जोडी चांदी की पायजब भी चोरी करना स्विकार किया जो आरोपीयो से 04 जोडी चांदी की पायजब भी जप्त कि गई । प्रकऱण मे अनुसंधान जारी है ।

गिरफ्तार आरोपीः-

01. प्रीति पति गोलु बागरी उम्र 20 साल निवासी बरजलिया थाना देवली जिला कोटा राजस्थान

02. प्रियंका पति धीरज बागरी उम्र 24 साल निवासी कल्याणपुरा थाना सेमलिया जिला कोटा राजस्थान

03. मीना पति सुरेन्द्र उर्फ सुनिल बागरी उम्र 20 साल निवासी दरबीजी थाना सुल्तानपुर जिला कोटा राजस्थान

04. गोलु पिता घनश्याम बागरी उम्र 20 साल निवासी बरजलिया थाना देवली जिला कोटा राजस्थान

05. सुरेन्द्र उर्फ सुनिल पिता राजु उर्फ राजेन्द्र बागरी उम्र 20 साल निवासी दरबीजी थाना सुल्तानपुर जिला कोटा राजस्थान

जप्त मश्रूकाः-

01. कुल 02 जोडी चांदी की पायजब किमती 15000/- रुपये

02. कुल 04 जोडी चांदी की पायजब किमती 30000/- रुपये

03. एक बिना नम्बर कि न्यु फैशन प्रो मोटर सायकल किमती 116000/-रुपये

04. एक एचएफ डिलक्स RJ28SP7701 किमती 50000/- रुपये कुल जप्त मशरूका 211000 रुपए की जप्त की गई।

सराहनीय कार्यः- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पवार , उनि संजय प्रताप सिंह ,सउनि मोहन सिंगार, मप्रआर.755 मंजु कुंवर , प्रआर.687 संजय कर्णिक, आर. 233 सलामुद्दिन मंसुरी , आर.338 नरेन्द्र सिंह , आर. 857 सुर्यपाल सिंह, आर.666 दिलीप जाट ,आर. 673 जितेन्द्र सिंह ,आर. 35 शिवलाल पाटीदार, आर 430 योगेश पाटीदार , आर. 597 विशाल पाटीदार , आर. 461 भारतसिंह बोराना ,मआर.898 सुनिता परिहार , मआर. 885 जमना धनगर, मआर 893 शिल्पा यादव ,सैनिक कमलेश ,सैनिक कैलाश व सायबर सेल से प्रआर आशीष बैरागी , आर. मनीष बघेल ,आर. रिंकु सिंह का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}