नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 30 सितंबर 2025 मंगलवार

///////////////////////////////////

एक बगिया मां के नाम तहत महिला स्व सहायता समूहों का प्रशिक्षण संपन्न

नीमच 29 सितम्‍बर 2025, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तहत पंजीकृत स्व सहायता समूह की महिला सदस्यों के परिवारों को आजीविका का साधन उपलब्ध कराने के लिए एक बगिया मां के नाम 100 फलदार पौधों के रोपण की तीन वर्षीय परियोजना स्व सहायता समूह के सदस्यों को स्वीकृत की जा रही है ।

महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों एवं उनके परिवारजनों को अच्छी गुणवत्ता के पौधे लगाने से लेकर उनकी तीन वर्षों तक देखभाल करने के संबंध में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओं श्री अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण जनपद सभाकक्ष नीमच मे आयोजित किया गया । प्रशिक्षण में कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख वैज्ञानिक डा. सी.पी. पचौरी , वैज्ञानिक डा. श्याम सिंह , सांरग देवोत ,जनपद सीईओं श्री आरिफ खान , श्री राजेश आर्य , श्री ऋतुराज बाथम एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों ने महिला सदस्यों को मार्गदर्शन दिया ।

==========================

भावांतर योजना से मिलेगा किसानों को आर्थिक सम्‍बल

सोयाबीन भावांतर के लिए जिले के किसान दे रहे मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव को धन्‍यवाद

नीमच 29 सितम्‍बर 2025, मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा लागू की गई भावांतर योजना किसानों के लिए काफी मददगार साबित होगी। सोयाबीन किसानों को भावांतर योजना से आर्थिक संबल मिलेगा। भावांतर योजना के लिए नीमच जिले के किसान मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव को धन्‍यवाद दे रहे है।

नीमच जिले के ग्राम धनेरिया कलां के किसान श्री दिलीप नागदा कहते है, कि भावांतर योजना लागू कर किसानों को सोयाबीन की अच्‍छी कीमत दिलाने का प्रयास किया है। इससे किसानों को अच्‍छा भाव मिलेगा। किसान श्री नागदा इसके लिए मुख्‍यमंत्री जी को धन्‍यवाद दे रहे है। इसी गांव के श्री मोहनलाल सुथार भी मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा लागू की गई भावांतर योजना को किसान हितेषी बताते हुए कहते है, कि म.प्र.सरकार द्वारा प्रारंभ की गई भावांतर योजना से किसानों को बहुत फायदा होगा व इसके लिए किसान श्री सुधार म.प्र.सरकार व मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव को धन्‍यवाद दे रहे है।

===============

सर्पदंश पीडित परिवार को 4 लाख की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

नीमच 29 सितम्‍बर 2025, अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व (उपखण्‍ड) नीमच श्री संजीव साहू द्वारा एक पीड़ि‍त परिवार को सर्पदंश से मृत्‍यु पर चार लाख की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। एसडीएम नीमच द्वारा जमुनियाकलां निवासी सुरेश पिता लल्‍लुप्रसाद की 15 फरवरी 2025 को सांप के काटने से मृत्‍यु हो जाने पर, मृतक के वारिस पत्नि गायत्रीबाई को को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। तहसीलदार नीमच द्वारा राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर,स्‍वीकृति के लिए एसडीएम नीमच को प्रस्‍तुत किया था।

======================

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से नीमच के मछुआरों की बढ़ी आमदनी

मोटरसाइकिल विथ आइस बॉक्स, पेन कैचर और केज कल्चर से मछुआरा समितियां हो रहीं आर्थिक रूप से सक्षम

नीमच 29 सितम्‍बर 2025, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) देशभर में मछुआरों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने और मत्स्य व्यवसाय को नई दिशा देने का काम कर रही है। मध्यप्रदेश के नीमच जिले की विभिन्न मत्स्य सहकारी समितियां इस योजना का सीधा लाभ उठा रही हैं। इस योजना के तहत छोटे मछुआरों को मत्स्य परिवहन के लिए मोटरसाइकिल, तीन पहिया रिक्शा और साइकिल विथ आइस बॉक्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। केंद्र सरकार इन साधनों पर 40 से 60 प्रतिशत तक अनुदान देती है। इससे मछुआरे ताजा मछलियों को सुरक्षित रखकर बाजार में बेहतर दामों पर विक्रय कर पा रहे हैं। साथ ही बंद ऋतु के दौरान “बचत सह राहत योजना” के अंतर्गत पात्र मछुआरों को प्रतिवर्ष 3000 रूपये की आर्थिक सहायता सीधे बैंक खातों में दी जा रही है।

नीमच जिले के रतनगढ़ क्षेत्र के नया पुराना डेम पर जय जोगणिया मत्स्य सहकारी समिति को इस योजना का बड़ा लाभ मिला है। समिति ने यहां पहली बार 2 पेन कैचर स्थापित किए हैं, वहीं जिले में नवाचार करते हुए 4 नए केज कल्चर की भी शुरुआत की गई है। इनसे न सिर्फ मछली उत्पादन बढ़ा है बल्कि समितियों की आय और सदस्यों की आजीविका भी सुदृढ़ हुई है।

जिला मत्स्य विभाग अधिकारी देवचंद शाह इनवाती ने बताया कि जिले के मछुआरों को योजना अंतर्गत मोटरसाइकिल और रिक्शा विथ आइस बॉक्स उपलब्ध कराए गए हैं। इससे मछुआरे मछलियों को सुरक्षित रखकर बाजार तक पहुंचा रहे हैं और अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर पा रहे हैं। साथ ही, पहली बार दो पेन कैचर इकाई और चार केज कल्चर की स्थापना कर जिले में मत्स्य उत्पादन बढ़ाने की दिशा में कदम उठाया गया है।

जय जोगणिया मत्स्य सहकारी समिति, मानपुरा के सचिव गोपाल दास ने बताया कि उन्हें 10 वर्षों के लिए नया पुराना तालाब मत्स्याखेट हेतु आवंटित हुआ है। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत 2 हेक्टर क्षेत्र में पेन कैचर इकाई के लिए 3.60 लाख रूपये का अनुदान मिला। साथ ही केज कल्चर इकाइयों की स्थापना भी हुई है। इससे समिति को आर्थिक मजबूती मिली है। समिति के सदस्य मोतीलाल और शांतिलाल ने भी बताया कि उन्हें मोटरसाइकिल विथ आइस बॉक्स उपलब्ध कराया गया है। इसकी मदद से वे मछलियों का परिवहन व विक्रय आसानी से कर पा रहे हैं और मछलियां अच्छे दाम पर बिक रही हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना से उन्हें प्रत्यक्ष लाभ मिला है।

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के जरिए नीमच सहित देशभर के मछुआरों को आधुनिक संसाधन, परिवहन सुविधा और वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। सरकार का लक्ष्य है कि इस योजना से मत्स्य उत्पादन, आय और रोजगार के अवसरों में वृद्धि हो।

================

सक्षम आंगनवाडी अभियान के तहत 50 अधिकारियों ने लिया जिले की आंगनावाड़ी केंद्रों को गोद

माडल आंगनवाड़ी केंद्र विकसित होंगे

नीमच 29 सितम्‍बर 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार जिले की आंगनवाड़ी केंद्रों को आत्‍मनिर्भर एवं कुपोषण मुक्‍त बनाने, के उद्देश्‍य से सक्षम आंगनवाड़ी अभियान के तहत एडाप्‍ट अन आंगनवाडी पहल शुरू की गई है। इसके तहत विभिन्‍न विभागों के 50 अधिकारियों को आंगनवाड़ी केंद्र गोद दिए गये है। यह अधिकारी गोद ली गई आंगनवाड़ी केंद्रो की सतत निगरानी, उन्‍नयन, बच्‍चों के श्रेणी सुधार का दायित्‍व निवर्हन करेंगे।

महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या ने बताया, कि एडाप्‍ट अन आंगनवाड़ी के तहत गोद ली गई आंगनवाड़ी में संबंधित अधिकारी, बाला पेंटिंग, बाल सुलभ शौचालय, बच्‍चों की कुर्सियों एवं टेबल, अलमारी, खिलौने, वाटर फिल्‍टर, वाटर क्‍यूरी फायर, चाईल्‍ड फ्रेंडली मेट, टीचिंग मटेरियल, मेडिकल उपकरण, पर्दे, स्‍वच्‍छता कीट प्री स्‍कूल कीट, प्राथमिक उपचार कीट, शू रैंक, रैनवाटर हार्वेस्टिंग न्‍यूट्री गार्डन, सोलर पेनल, पंखे, ट्यूबलाईट, टी.वी.पेनड्राईव, एक्‍टीविटी बुक्‍स, बेस्‍ट फीडींग कार्नर, प्‍ले एरिया सहित अन्‍य सुविधाए उपलब्‍ध कराने में सक्रीय भागीदारी निभाएंगे।

=============

आईटीआई डूंगलावदा में प्‍लेसमेंट ड्राईव आज

नीमच 29 सितम्‍बर 2025, जिला रोजगार कार्यालय नीमच द्वारा आईटीआई डूंगलावदा में आज 30 सितम्‍बर को प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्‍लेसमेंट ड्राईव आयोजित किया जा रहा है। इसमें आई.टी.आई. या 12वीं उत्‍तीर्ण, अभ्‍यर्थी श्रीराम‍ पिस्‍टन एण्‍ड स्प्रिंग्‍स लिमि‍टेड में एवं असाक्षर या साक्षर, अभ्‍यर्थी फ्लिपकार्ट वेयर हाउस में रोजगार प्राप्‍त कर सकते है। इच्‍छुक अभ्‍यर्थी जिला रोजगार कार्यालय नीमच या आईटीआई डूंगलावदा से विस्‍तृत जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं।

============

सेवा पखवाड़ा के तहत मनासा में आयुर्वेद चिकित्‍सा शिविर सम्‍पन्‍न

नीमच 29 सितम्‍बर 2025, शासकीय आयुर्वेद औषधालय मनासा द्वारा स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान, सेवा पखवाड़ा एवं पोषण माह के तहत निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर सोमवार को वार्ड नं.13 की आंगनवाड़ी मनासा में आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, उदर रोग, विबंध, श्वास,कास,प्रतिशाय, रक्त अल्पता, रक्तचाप,, मधुमेह आदि बीमारियों की जांच कर, नि:शुल्क औषधीयां वितरित की गई। शिविर में कुल 33 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। शिविर में डॉ.मदनलाल पाटीदार ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में श्रीमती ऊषा गहलोद, श्रीमति रजिया बी ने भी सहयोग प्रदान किया।

==============

महानवमी पर बुधवार को स्‍थानीय अवकाश

नीमच 29 सितम्‍बर 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा जिले में एक अक्‍टूबर 2025 बुधवार को महानवमी का स्‍थानीय अवकाश घोषित किया गया है। उक्‍त स्‍थानीय अवकाश कोषालय, उपकोषालय एवं बैंकों पर लागू नहीं रहेगा।

=================

ग्राम पंचायतों में स्‍वच्‍छता केंद्रित ईकाई के कार्य जारी

नीमच 29 सितम्‍बर 2025, सेवा पखवाडा, स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के तहत नीमच जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक स्वच्छता केंद्रित इकाई (CTU अस्वच्छ स्थल) का चिन्हित कर उसे स्वच्छ स्थल में परिवर्तित करने के लिए कार्य किया जा रहा हैं। कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव के नेतृत्व में सभी ग्राम पंचायतों में अस्वच्छ स्थलों की साफ सफाई कर, स्वच्छ स्थलों में परिवर्तित करने का कार्य किया जा रहा है। जिले में 243 ग्राम पंचायत में 270 CTU का चिन्हांकन कर, उन्हें ग्रामीणो के सहयोग से स्वच्छ स्थलों में परिवर्तित किया है।

=============

नीमच सीटी में आयुष चिकित्‍सा शिविर सम्‍पन्‍न

नीमच 29 सितम्‍बर 2025, स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा , पोषण माह ,एवं स्वस्थ नारी एवं सशक्त परिवार अभियान के तहत निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आंगनवाड़ी केंद्र नीमच सिटी में आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, चर्म रोग, उदर रोग,विबंध, श्वास,कास,प्रतिशय, रक्त अल्पता, रक्तचाप,अर्श ,गैस , अम्लपित ,साइटीका, हदय प्रमेह,आदि से पीड़ित रोगियों की जांच कर नि:शुल्क औषधियां वितरित की गई। शिविर में 37 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। रोगियों को तनाव से मुक्ति , गर्भावस्था का आहार , स्वच्छता, दिनचर्या, पोषण से सम्बन्धित जानकारी दी गई।

=============

विश्‍व ह्दय दिवस पर 105 मरीजां की जांच

नीमच 29 सितम्‍बर 2025, जिला चिकित्सालय नीमच में सिविल सर्जन डॉ महेंद्र पाटील के मार्गदर्शन में विश्व हृदय दिवस मनाया गया जिसमें 105 मरीज आए स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत शिविर में आने मरीज़ों की बीपी- शुगर, फैटी लीवर की जांच एव कैंसर की स्क्रीनिंग की गई शिविर में डॉ. मनीष यादव ऐनसीडी नोडल अधिकारी, डॉ भान प्रताप अहिरवार असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिसिन, डॉ विनय वर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिसिन के द्वारा मरीजों की जाँच, परामर्श एवं उपचार किया गया एवं 21 मरीज की ई. सी. जी. की जांच की गई।

================

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत जिले की एक लाख से अधिक महिलाओं ने स्वास्थ्य सेवाओं का लिया लाभ

नीमच 29 सितम्‍बर 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में 17 सितम्बर से प्रारंभ हुए स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान में जिले की महिलाए किशोरी बालिकाएं उत्साहपूर्वक स्वास्थ्य लाभ ले रही है। जिले में यह अभियान 17 सितम्बर से निरंतर जारी है ।इस अभियान के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शहरी प्रा. स्वा. केन्द्रों पर भी शिविर आयोजित किए जा रहे है ।

कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा की विशेष पहल पर आई.टी.आई. , नर्सिंग कालेजों, महाविघालयों, निजी शैक्षणिक संस्थानों के साथ ही शासकीय शिक्षण संस्थानों में भी किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य परीक्षण परामर्श के लिये विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में महिला एवं किशोरियां अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिये उत्साह पूर्वक सम्मिलित हो रही है। इन स्वास्थ्य शिविरों में मातृ , शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही संचारी रोग स्क्रीनिंग एवं गैर संचारी रोग की पहचान एवं उपचार के साथ रैफरल सेवाए प्रदाय की जा रही है।

अभियान के दौरान महिला एंव बाल विकास विभाग के सहयोग से पोषण माह की गतिविधियों का आयेाजन भी किया जा रहा है। 17 सितम्बर से जारी अभियान के तहत अब तक 4191 महिलाओं एवं 25000 से अधिक किशोरियों की हिमोग्लोगीन की जाचं की जा चुकी है। 10315 महिलाओं की ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जाचं एवं 2850 महिलाओं की स्तन कैंसर स्क्रीनिंग की गई। 2282 मरीजों की क्षय रोग जाचॅ कर 202 निक्षय मित्र बनाए गये। 6000 से अधिक टीके अभियान के दौरान लगाए जा चुके है। अभियान के तहत् आयोजित रक्तदान शिविर में 700 से अधिक स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया है ।

=================

नीमच, जावद, मनासा में शासकीय सेवकों के लिए अल्प विराम कार्यशाला सम्पन्न

नीमच 29 सितम्‍बर 2025, राज्य आनंद संस्थान, आनन्द विभाग एवं जन अभियान परिषद के संयुक्त तत्वावधान एवं कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्द्रा के निर्देशन में विकासखण्‍ड मुख्‍यालय मनासा, नीमच एवं जावद में शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय अल्पविराम कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। इन कार्यशालाओं में तनावमुक्त रहकर आनंद की अनुभूति के व्यवहारिक टिप्स दिए गए। प्रशिक्षण में शांत चित्त, सकारात्मक सोच, स्वयं के प्रति जागरूकता, एवं सामूहिक सहभागिता जैसी गतिविधियों के जरिए प्रतिभागियों को आंतरिक आनंद और संतुलित जीवन जीने के गुर सिखाए गए। मास्टर ट्रेनर वक्ताओं ने बताया, कि कार्यस्थल पर सौहार्दपूर्ण वातावरण तथा खुद में सकारात्मक बदलाव लाने से न केवल व्यक्तिगत तनाव कम होता है, बल्कि कार्यक्षमता में भी वृद्धि होती है।

आनंदित व्यवहार कार्यक्रमों के माध्यम से योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी भी दी गई, प्रशिक्षण प्रभारी ने बताया, कि जिले के तीनों ब्लॉक में संपन्न इन प्रशिक्षणों में लगभग 180 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह आयोजन मास्टर ट्रेनर, विशेषज्ञ एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। प्रतिभागियों ने भी अनुभव साझा किए प्रशिक्षण प्रभारी श्री कमलाशंकर विश्‍वकर्मा एवं आनन्‍द संस्‍थान के मास्‍टर ट्रेनर्स ने प्रशिक्षण दिया।

=============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}