सेमलिया रानी में मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की शक्ति यात्रा निकाली

सेमलिया रानी।विहिप बजरंग दल के मार्गदर्शन में दुर्गा वाहिनी के तत्वाधान में प्रखंड सीतामऊ के खंड सेमलिया रानी में मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की शक्ति यात्रा निकाली गई। गांव के हनुमान जी मन्दिर परिसर में सुबह मातृशक्ति का एकत्रीकरण हुआ तत्पश्चात दुर्गा वाहिनी कि दायित्व वान बहनें मंचासिन अतिथि के रुप में उपस्थित रही। इस अवसर पर बहिन के ओजस्वी उद्बोधन दिया उसके बाद गांव के मुख्य बाजार में शक्ति यात्रा निकाली गई । सभी पधारे प्रखंड एवं जिला के पदाधिकारी ओर कार्यकर्ता का आभार व्यक्त किया गया।
============