
चौमहला /झालावाड़
रिपोर्ट रमेश मोदी
भक्ति भाव से हो रही मां शक्ति की आराधना ,माता की आरती बनी ,आस्था का केंद्र
कस्बे में नवरात्रि महोत्सव के दौरान मां शक्ति की आराधना भक्ति भाव से की जा रही हे ,शाम ढलते ही चारों ओर डांडिया की मधुर ,कर्णप्रिय खनक सुनाई देने लगती हे ,हर कोई महिलाएं ,पुरुष बालिकाएं माता रानी की भक्ति में लीन नजर आ रहे हे ,कस्बे में श्री अम्बे माता मंदिर में शाम की महा आरती आस्था का केंद्र बनी हुई हे ,शाम की आरती के बाद महा प्रसादी का वितरण किया जा रहा हे ,सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हो कर पुण्य लाभ ले रहे हे , श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही हे ,जो दिनोदिन बढ़ती जा रही हे ,इसके साथ ही गरबा पंडालों में भी भक्तजनों के लिए प्रतिदिन आकर्षक ,व मन मोहक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हे ,वही सामाजिक संस्थाएं , एवं विद्यालय परिवारों द्वारा भी गरबा पंडालों में आकर्षक प्रस्तुतियां दी जा रही हे ,इसी क्रम में बीती रात श्री रविदास नवयुवक गरबा मंडल के पंडाल में मुन्नी देवी आदर्श विद्या मंदिर के द्वारा चित्ताकर्षक झाकियों की प्रस्तुति के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए ,पूर्व में भी राजमाता विजया राजे सिंधिया स्कूल , एवं श्री नवदुर्गा मंडल आक्या का खेड़ा के नव युवकों द्वारा भी शानदार डांडिया नृत्य की प्रस्तुति दी गई थी ।
==========