श्री सांवरिया जी धाम में भक्त कर सकते हैं भगवान का श्रृंगार

श्री सांवरिया जी धाम में भक्त कर सकते हैं भगवान का श्रृंगार
महेश मरेठा
बरखेड़ा पंथ। धार्मिक आस्था और भक्ति भाव से ओतप्रोत वातावरण में भगवान श्री सांवरिया सेठ के धाम पर प्रतिदिन विशेष पूजन, आरती और श्रृंगार की परंपरा निभाई जाती है। मंदिर समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी भी भक्तजन को भगवान को वागा पहनाने अथवा श्रृंगार करवाने की इच्छा हो, तो वे श्री सुरेश जी पाटीदार मो 9827008782 प्रकाश पाटीदार मो 8109606763 से संपर्क कर सकते हैं।
भगवान श्री सांवरिया सेठ को भोग लगाने के लड्डू एवं प्रसाद मंदिर परिसर में उपलब्ध है
समिति ने बताया कि भगवान का श्रृंगार करवाना अत्यंत पुण्यकारी कार्य माना गया है। श्रद्धालु अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए विशेष अवसरों जैसे जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ या किसी भी शुभ कार्य पर यह सेवा ले सकते हैं। इस दौरान भगवान श्री सांवरिया जी को नए वस्त्र पहनाए जाएंगे और विशेष श्रृंगार कर अलौकिक दर्शन कराए जाएंगे।
भक्तजन अपनी सुविधा अनुसार तिथि तय कर पहले से संपर्क कर सकते हैं ताकि सभी धार्मिक परंपराओं का विधिवत आयोजन सुनिश्चित किया जा सके। मंदिर प्रांगण में इस सेवा से जुड़ने वाले भक्तों को विशेष प्रसादी भी प्रदान की जाएगी।
धर्मप्रेमियों में इस सेवा को लेकर उत्साह देखा जा रहा है और कई भक्त अपनी तिथि बुक करवा रहे हैं। समिति ने सभी से अधिक से अधिक संख्या में इस सेवा का लाभ उठाने का आग्रह किया है।
==============



