बरखेड़ा पंथ में नवरात्रि उत्सव: सरपंच कारपेंटर और शक्तावत ने की अंबे मां की आराधना

बरखेड़ा पंथ में नवरात्रि उत्सव: सरपंच कारपेंटर और शक्तावत ने की अंबे मां की आराधना
बरखेड़ा पंथ (महेश मरेठा) में नवरात्रि पर्व की भव्य धूम देखने को मिल रही है। श्री सांवलिया सेठ मंदिर रोड, नई आबादी स्थित गरबा पांडाल में नवरात्रि के पावन अवसर पर विशेष आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच अभिमन्यु कारपेंटर एवं समाजसेवी सोनू बन्ना शक्तावत ने मौजूद रहे। दोनों अतिथियों ने विधिवत रूप से अंबे माता की आरती कर पूजा-अर्चना की और क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।
समिति के सदस्यों ने पुष्पमाला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया और गरबा आयोजनों की रूपरेखा से अवगत कराया। पांडाल में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष व बच्चे पारंपरिक परिधान में गरबा नृत्य में भाग ले रहे हैं। आयोजन स्थल को आकर्षक विद्युत साज-सज्जा से सजाया गया है, जिससे पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक वातावरण बना हुआ है।
समिति ने बताया कि नवरात्रि के नौ दिनों तक विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ग्रामीणजन उत्साहपूर्वक भागीदारी कर रहे हैं, जिससे गांव में उल्लास का वातावरण है।