दलौदामंदसौर जिला
दलोदा प्रगति चौराहे पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल चोरी

रिपोर्टर जितेन्द्र सिंह चंद्रावत जडवासा
दलोदा प्रगति चौराहे पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल चोरी
दलोदा। होकम सिंह पिता मान सिंह राजपूत निवासी ग्राम बंड़वा थाना बडावदा जिला रतलाम ने दलोदा थाने में आवेदन दिया कि आज मैं मेरी सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 43 डी जेढ 5992 से मेरे ससुराल देवत जिला प्रतापगढ़ राजस्थान से मेरे घर निकल रहा था नवरात्रि का उपवास होने मैं दलोदा प्रकृति चौराहे पर स्थित अमृत होटल के सामने मेरी मोटरसाइकिल खड़ी करके होटल के अंदर चाय फरियाल करने के लिए रुका बाद में फिर पलट कर देखा तो वहां से मेरी गाड़ी कोई अज्ञात चोर ले गया जिसको लेकर मेने दलोदा थाने में आवेदन दिया। जिस किसी व्यक्ति को यह मोटरसाइकिल दिखे तो दलोदा थाना एवं इस नंबर पर संपर्क करे 8305645117