नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 27 सितंबर 2025 शनिवार

/////////////////////////////////////////

नीमच के दिव्‍यांगजन अब ई-रिक्‍शा चलाकर बन सकेंगे आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर

जिला प्रशासन नीमच द्वारा सेवा पखवाडा के तहत अभिनव पहल करते हुए दस दिव्‍यांगजनों को सीएसआर मद से ग्रीनको के माध्‍यम से ई-रिक्‍शा प्रदान किए गये है। दिव्‍यांगजन स्‍वयं ई-रिक्‍शा चलाकर, अपना स्‍वरोजगार स्‍थापित कर आत्‍मनिर्भर बन सकेंगे। दिव्‍यांगजनों को ई-रिक्‍शा चलाने का प्रशिक्षण भी दिलाया जा चुका है। सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता, विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने दिव्‍यांगजनों को चाबी प्रदान कर, ई-रिक्‍शा प्रदान किए। ई-रिक्‍शा पाकर दिव्‍यांगजन काफी खुश नजर आ रहे थे और जिला प्रशासन को धन्‍यवाद दे रहे है।

=================

सभी सोयाबीन किसानों को दिलाए भावांतर योजना का लाभ : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भावांतर योजना में कोई भी किसान पंजीयन से वंचित ना रहे- मुख्‍यमंत्री

किसानों का कल्याण राज्य सरकार की प्राथमिकता

नीमच 26 सितम्‍बर 2025, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि किसानों का कल्याण मध्यप्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सोयाबीन उत्पादक किसानों के लिए भावान्तर योजना लागू की गई है। किसानों को किसी भी हालत में घाटा नहीं होने देंगे। सभी किसानो को सोयाबीन के भावांतर की राशि का लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार किसानों को सोयाबीन का उचित मूल्य दिलवाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सोयाबीन के लिए एमएसपी प्रति क्विंटल 5328 रुपए घोषित की है। किसान संघों के सुझाव पर राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष सोयाबीन के किसानों को भावान्तर का लाभ दिया जाएगा।

भावांतर योजना में पंजीयन होगा आवश्यक

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि किसान पहले की भांति मंडियों में सोयाबीन का विक्रय करेगा। ‍अगर एमएसपी से कम कीमत पर सोयाबीन बिकता है तो किसानों के घाटे की भरपाई भावान्तर योजना के तहत सरकार द्वारा की जाएगी। फसल के विक्रय मूल्या और न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP के अन्तर की राशि सीधे सरकार देगी। उन्होंने कहा कि भावांतर योजना में किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जा रही है।

ऐसे होगा क्षतिपूर्ति का आकलन

यदि मंडी में औसत गुणवत्ता की कृषि उपज का विक्रय मूल्य न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम हो लेकिन राज्य सरकार द्वारा घोषित औसत मॉडल भाव से अधिक हो तो किसान को केवल न्यूनतम समर्थन मूल्य और वास्तविक बिक्री मूल्य के अंतर की क्षतिपूर्ति दी जाएगी।

यदि मंडी में कृषि उपज का विक्रय मूल्य राज्य सरकार द्वारा घोषित औसत मॉडल भाव से भी कम हो तो किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य और घोषित औसत मॉडल भाव के अंतर की क्षतिपूर्ति दी जाएगी।

किसानों के साथ सदैव खड़ी है राज्य सरकार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पूर्व में भी फसलों की क्षति पर किसानों को राहत राशि प्रदान की गई है। किसान हितैषी निर्णय पहले भी लिए गए हैं। बाढ़ से प्रभावित किसानों को भी सहायता दी गई। सकंट की घड़ी में किसानों के साथ सरकार सदैव खड़ी है। पीले मोजेक से हुए नुकसान के लिए भी सर्वे करवाया जा रहा है। किसानों को प्रभावित फसलों के लिये आवश्यक राहत प्रदान की जाएगी।

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से भावांतर योजना को क्रियान्‍वयन की समीक्षा की और अधिकाधिक किसानों का पंजीयन करवाकर भावांतर का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। नीमच के एनआईसी में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एसडीएम श्री संजीव साहू, कृषि सहकारी एवं मण्‍डी समिति के अधिकारीगण मौजूद थे।

====================

जनकपुर आयुष शिविर में 122 रोगी लाभावित

नीमच 26 सितम्‍बर 2025, स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा एवं स्‍वस्‍थ्‍य नारी एवं सशक्त परिवार अभियान के तहत शासकीय आयुर्वेद औषधालय जनकपुर द्वारा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर शुक्रवार को ग्राम पानोली के आंगनवाड़ी एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, उदर रोग,विबंध, श्वास,कास,प्रतिशय, रक्त अल्पता, रक्तचाप,अर्श गैस अम्लपित साइटीका, त्वचारोग, हदय प्रमेह,आदि बीमारियों की जांच कर नि:शुल्क औषधियां वितरित की गई शिविर में 122 रोगियों ने स्वास्थ्य का लाभ लिया!

शिविर में डॉ.नाथू सिंह मौर्य,डॉ.धीरज डावर आयुष कार्यकर्ताओं तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवाएं दी ।

===============

आबकारी विभाग की कार्रवाई, 43.55 लाख की अवैध मदिरा निर्माण साम्रगी जब्‍त

नीमच 26 सितम्‍बर 2025, आबकारी विभाग नीमच द्वारा कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री बसंत कुमार भिटे के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री बी.एल. सिंगाडा एवं वृत प्रभारी आबकारी उप निरीक्षकों द्वारा संपूर्ण जिले में होटल, ढाबो एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अवैध मदिरा पान करने वालो के विरूद्ध एवं अवैध मदिरा के विक्रय, परिवहन, आसवन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया गया ।

अभियान के तहत जुलाई 2025 से सितंबर 2025 तक अवैध मदिरा के 260 न्यायालयीन प्रकरण कायम कर 359 लीटर हाथ भटटी मदिरा, 42.14 लीटर देशी मदिरा, 20.17 लीटर विदेशी मदिरा, 41400 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया है। साथ ही मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) में 01 आरोपी से 58 लीटर हाथ भटटी मदिरा एवं बिना नंबर पैशन मोटरसाईकल जप्त कर प्रकरण कायम किया गया है। उक्‍त सभी जप्त का अनुमानित मूल्य रूपये 43.55लाख रूपये है।यह जानकारी जिला आबकारी कार्यालय नीमच द्वारा दी गई है।

===================

साकरिया खेडी में आयुष चिकित्‍सा शिविर सम्‍पन्‍न

नीमच 26 सितम्‍बर 2025, शासकीय आयुर्वेद औषधालय हरवार द्वारा शुक्रवार को जिला आयुष अधिकारी डॉ. आशीष बोरना के निर्देशन में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान, सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर साकरिया खेड़ी में आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, उदर रोग, विबंध, श्वास,कास,प्रतिशाय, रक्त अल्पता, ,, मधुमेह आदि बीमारियों की जांच कर नि:शुल्क औषधियां वितरित व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य शिक्षा एवं पोषण के बारे मे जानकारी दी । शिविर में कुल 52 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क औषधियाँ वितरित की गई

शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज भाटी,श्री आजाद मंसूरी ,श्री दिलीप टिपण , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुश्री सरिता शर्मा , का भी विशेष सहयोग दिया है

===================

बघाना में आयुष शिविर सम्‍पन्‍न

नीमच 26 सितम्‍बर 2025, स्वस्थ नारी सशक्त परिवार ,सेवा पखवाड़ा, एव पोषण माह अभियान तहत शुक्रवार को शासकीय आयुर्वेद औषधालय बघाना द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 67 वार्ड 38 में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 38 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाइयां दी गई। साथ ही ऋतुचर्या,दिनचर्या, पोषण आहार ,के बारे में बताया गया । शिविर में डॉ.पंकज पाटीदार ,श्रीमती राजकुमारी शर्मा ने सेवाएं दी ।

=====================

सभी नगरीय निकाय 15 दिसम्‍बर तक सभी प्रधानमंत्री आवासों का कार्य पूर्ण करवाए-श्री चंद्रा

सेवा पखवाड़ा में सभी निकायों में रात्रिकालीन सफाई करवाई जाए-कलेक्‍टर

कलेक्‍टर ने पी.एम.आवास योजना में सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाकर

निकाय को सेचुरेटेड करने के निर्देश दिए

नीमच 26 सितम्बर 2025, जिले की सभी नगरीय निकायो में स्‍वीकृत प्रधानमंत्री आवास के सभी निर्माण कार्यो को 15 दिसम्‍बर तक पूर्ण करवाना सुनिश्चित किया जाए। आवास निर्माण की किश्‍त का भुगतान प्राप्‍त करने के बाद भी आवास निर्माण कार्य नहीं करने वाले हितग्राहियों को आर.आर.सी. जारी कर आवास निर्माण का कार्य पूर्ण करवाए। प्रधानमंत्री आवास 2.0 के तहत निकाय क्षेत्र के सभी पात्र हितग्राहियों के आवेदन करवाकर, आवास निर्माण कार्य स्‍वीकृत करवाए और निकाय को पी.एम.आवास योजना में सेचुरेटेड करवाए। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिले के सभी नगरपालिका अधिकारियों, उपयंत्रियों की बैठक में नगरीय विकास योजनाओं और निर्माण कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में पीओ डूडा श्री पराग जैन, सीएमओ नीमच श्रीमती दुर्गा बामनिया एवं सभी सीएमओ, उपयंत्री उपस्थित थे।

निकायों में रात्रिकालीन सफाई व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करें- कलेक्‍टर श्री चंद्रा

बैठक में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सभी सीएमओ को निर्देश दिए, कि वे सेवा पखवाड़ा के तहत नगरीय निकायों में 2 अक्‍टूबर तक रात्रि कालीन साफ सफाई व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करें। दुकानदारों से दुकानो व बाहर बड़े डस्‍टबीन लगवाए। न.पा.अपनी निधि से सार्वजनिक स्‍थलों पर बडे डस्‍टबीन लगवाए।

प्रधानमंत्री आवास के लिए 2 अक्‍टूबर तक आवेदन करवाए। सीएमओ को निर्देश दिए, कि वे अपने क्षेत्र के सभी पात्र हितग्राहियों के 2 अक्‍टूबर तक पीएम आवास में ऑनलाईन आवेदन करवाना सुनिश्चित करें। उन्‍होने निर्देश दिए, कि कोई भी पात्र हितग्राही प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन करने से वंचित ना रहे।

नगरीय निकाय करो की वसूली प्राथमिकता से करें-कलेक्‍टर

कलेक्‍टर ने बैठक में नगरीय निकायवार करो की वसूली की प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिए, कि सभी सीएमओ नगरीय करो, सम्‍पति कर, समेकित कर, जलकर, स्‍वच्‍छता कर आदि करों की वसूली प्राथमिकता से करें। कलेक्‍टर ने एक माह में न.पा.नीमच को 30 प्रतिशत, जीरन को 45 प्रतिशत, मनासा, कुकडेश्‍वर, रामपुरा, जावद, अठाना, नयागांव व सरवानिया महाराज को 50 प्रतिशत वसूली करवाने के निर्देश दिए। साथ ही रतनगढ व सिंगोली को क्रमश: 70 व 60 प्रतिशत वसूली एक माह में करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने सभी निकायों को स्‍वच्‍छता कर्मियों को प्रतिमाह नियमित रूप से वेतन का भुगतान करने के भी निर्देश दिए।

पी.एम.स्‍वनिधि योजना के सभी पात्रों को लाभांवित करवाएं

बैठक में कलेक्‍टर ने सभी सीएमओ को निर्देश दिए, कि वे निकाय क्षेत्र के सभी स्‍ट्रीट वेण्‍डर को पात्रतानुसार पी.एम. स्‍वनिधि योजना ने प्रथम, व्दितीय व तृतीय चरण का लाभ दिलाए। कोई भी हितग्राही लाभ से वंचित ना रहे।

=============

दुग्‍ध समृद्धि योजना के तहत अधिकारियों को ग्राम भ्रमण एवं पर्यवेक्षण का दायित्‍व सौंपा

नीमच 26 सितम्बर 2025, जिले में 2 से 9 अक्‍टूबर 2025 के मध्‍य ”दुग्‍ध समृद्धि सम्‍पर्क अभियान” का प्रथम चरण संचालित किया जायेगा। संपर्क के दौरान पशुपालन विभाग द्वारा 10 एवं 10 से अधिक गाय, भैंस पालकों को गृह भेंट देकर, पशुपोषण, पशु स्‍वास्‍थ्‍य एवं पशु प्रजनन(नस्‍ल सुधार) के लिए जागरूक किया जायेगा।

पशुपालन विभाग के मैदानी अमले द्वारा इस दौरान पशुपालकों को दी जा रही गृह भेंट एवं पशुपालकों को जागरूक करने के कार्य का पर्यवेक्षण करने अ‍धिकारियों को दायित्‍व सौंपा गया है। कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव को जिले के न्‍यूनतम तीन ग्रामों का भ्रमण कर, पर्यवेक्षण का दायित्‍व सौपा गया है। अनुविभागीय अधिकारी(राजस्‍व) अनुभाग मनासा, नीमच, जावद को अपने कार्यक्षेत्र के न्‍यूनतम 4 ग्रामों का भ्रमण कर पर्यवेक्षण का दायित्‍व सौपा गया है। मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मनासा, नीमच, जावद को अपने कार्यक्षेत्र के न्‍यूनतम 4 ग्रामों का भ्रमण कर पर्यवेक्षण का दायित्‍व सौंपा गया हैं।

=================

गांधी जयंती पर ड्राय डे रहेगा

नीमच 26 सितम्‍बर 2025, महात्‍मागांधी जयं‍ती के अवसर पर 2 अक्‍टूबर 2025 को कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा व्‍दारा ड्राय डे घोषित किया गया है। नीमच जिले में 2 अक्‍टूबर 2025 को जिले की सभी देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा दुकाने बंद रखी जाएगी तथा मदिरा का क्रय विक्रय पूर्णत: बंद रखने के आदेश जारी किए गए है। उक्‍त आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए ।

==============

सेवा पखवाड़ा के तहत जिला प्रशासन की अभिनव पहल

10 दिव्‍यांगजनों एवं बाछड़ा समुदाय के युवाओं को स्‍वरोजगार के लिए ई-रिक्‍शा वितरित

सांसद, विधायक एवं कलेक्‍टर ने वितरित किए ई-रिक्‍शा

नीमच 26 सितम्‍बर 2025, जिला प्रशासन द्वारा कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में सेवा पखवाड़ा के तहत दिव्‍यांगजनों और पंख अभियान के तहत बांछड़ा समुदाय के युवाओं को स्‍वरोजगार उपलब्‍ध कराने का अभिनव प्रयास किया गया है। 5 दिव्‍यांगजनों और बांछड़ा समुदाय के 5 युवाओं को सीएसआर मद से ग्रीन को के सहयोग से स्‍मार्ट ई-रिक्‍शा उपलब्‍ध करवाए गये है। इन ई-रिक्‍शाओं को संचालन कर ये दिव्‍यांगजन एवं युवा स्‍वरोजगार से जुड़कर आत्‍मनिर्भर बन सकेंगे।

सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता, विधायक नीमच श्री दिलीपसिह परिहार, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सेवा पखवाड़ा के तह‍त कलेक्‍टोरेट में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में दिव्‍यांगजन भगवानपुरा नीमच की सुश्री दीपमाला पिता नरेन्‍द्र, देपालपुरा के गोपाल पिता हीरालाल, कनावटी के पन्‍नालाल-चेनराम, मेलानखेड़ा के सत्‍यनारायण-भगवान, जावद के मुकेश-नाथूलाल, पंख अभियान के तहत हिंगोरिया निवासी युवक मनीष कुमार-दिनेश, दिनेश मालवीय-गोतम, मुकेश-जगदीश को ई-रिक्‍शा की चॉबी प्रदान कर ई-रिक्‍शा प्रदान किए। सांसद, विधायक ने फीताकाटकर ई-रिक्‍शा का वितरण किया और दिव्‍यांग दीपमाला के रिक्‍शा की सवारी भी की। सांसद ने दीपमाला को ई-रिक्‍शा सवारी का किराया शगुन स्‍वरूप नगद भेट किया।

इस अवसर पर कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में रेडक्रास, उप संचालक सामाजिक न्‍याय नीमच द्वारा राष्‍ट्रीय वयोश्री योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में 21 दिव्‍यांगजनों को श्रवण यंत्र, छड़ी व व्‍हील चेयर आदि उपकरण एल्पिको की ओर से वितरित किए। सेवा पखवाड़ा के तहत जिले के 222 चयनित दिव्‍यांगजनों को उपकरण श्रवण यंत्र व कृत्रिम अंग वितरित किए जा रहे है। कार्यक्रम को सांसद, विधायक एवं कलेक्‍टर ने भी सम्‍बोधित किया व दिव्‍यांगजनों को बधाई दी।

इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि श्री आदित्‍य मालू श्री कमलेश, श्री लोकेश चांगल, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री पराग जैन, रेडक्रास के सचिव श्री सोपलिन वधवा सहित रेडक्रास सामाजिक न्‍याय विभाग के कर्मचारी एवं हितग्राही व उनेक परिजन उपस्थित थे।

=============

कांग्रेसजन आज व्यापारियों को बीजेपी की झूठी जीएसटी नीति की सच्चाई बताएंगे

-जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में जिला उद्योग एवं व्यापारी प्रकोष्ठ करेगा आयोजन

नीमच, केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा जीएसटी कानून द्वारा पहले व्यापारियों के साथ लूट करने और अब जीएसटी कम करने की नौटंकी का झूठा उत्सव मनाया जा रहा है एवं जनता को मूर्ख बनाया जा रहा है। भाजपा के इस झूठे प्रचार के विरोध में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया है कि कांग्रेस जन व्यापारी बंधुओ के बीच जाकर भाजपा सरकार का असली चेहरा उजागर करेंगे।
इसी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज 27 सितंबर को नीमच जिला मुख्यालय पर कांग्रेस जन विभिन्न व्यापारी साथियों के बीच जाकर उन्हें सच्चाई से रूबरू कराएँगे। उक्त कार्यक्रम कांग्रेस के जिला उद्योग एवं व्यापारी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिला उद्योग एवं व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कमल मित्तल ने बताया कि आज 27 सितंबर शनिवार को दोपहर 3:00 बजे से 6:00 बजे के बीच में कांग्रेस जन मशीनरी,किराना,ज्वेलर्स एवं वस्त्र व्यापारियों के बीच जाकर उन्हें भाजपा सरकार की झूठी नीतियों से अवगत कराएंगे एवं उनसे चर्चा करेंगे।व्यापारी साथियों से मुलाकात के दौरान जिला कांग्रेस तरुण बाहेती, पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल,पूर्व जिलाध्यक्ष द्वय अनिल चौरसिया, अजित कांठेड,अरविंद चोपड़ा,अन्य वरिष्ठजन एवं जिला उद्योग एवं व्यापारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी साथ रहेंगे।

जिला कांग्रेस प्रवक्ता भगत वर्मा, उद्योग एवं व्यापारी प्रकोष्ठ के संदीप चौधरी एवं नवीन गट्टानी ने समस्त कांग्रेस के साथियो से अनुरोध किया है कि भाजपा के झूठे प्रचार को उजागर करने की इस लड़ाई में अपना सहयोग प्रदान करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}